ग्यारह वर्षीय बालक की अस्पताल में मौत,कोरोना संदिग्ध मानते हुए सैम्पल लिया,परिवार को क्वारन्टाईन किया
रतलाम,25 अप्रैल (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्र्राम जुलवानिया निवासी एक ग्यारह वर्षीय बालक की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बालक को बुखार और कफ की शिकायत होने से उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,जुलवानिया निवासी ग्यारह वर्षीय बालक को बुखार,पीलीया और एनिमिया जैसी समस्याएं होने से उसे विगत 21 अप्रैल को बाल चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। 24 अप्रैल शुक्रवार को उसकी तबियत ज्यादा बिगडने पर उसे मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया था,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चूंकि बालक को कफ,बुखार और पीलीया जैसी समस्या थी,इसलिए उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। मृत बालक के परिजनों को भी इस घटना के बाद क्वारन्टीन किया गया है।