शहर में निर्धन निराश्रित व्यक्तियों को प्रतिदिन साढ़े बारह हजार से ज्यादा भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है
रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान रतलाम शहर में साडे बारह हजार से भी ज्यादा भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। नगर निगम के माध्यम से की गई इस व्यवस्था के तहत प्रातः 6 हजार 300 भोजन पैकेट वितरण किए जा रहे हैं। इतने ही भोजन पैकेट शाम को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धन निराश्रितओं के लिए पहुंचाए जा रहे हैं।
बड़ी संख्या में दानदाता आगे आए
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अपील पर निर्धन निराश्रितों की भोजन व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में शहर के दानदाता भी आगे आए हैं और बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं। दानदाताओं द्वारा नगद राशि के साथ ही सामग्री भी दी जा रही है।
प्रमुख रूप से जिन दानदाताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है उनके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा 18800, पेकअप अपेक्ट द केयर वेलफेयर सोसायटी मनीषा ठक्कर 21000, रतलाम टेंट आनर्स वेलफेयर एसोसिएशन आशुतोष वशिष्ठ 30000, हेमन्त तायडे 1100 (चेक), कु. मिष्ठी व कु. अन्वी तिवारी 1100, वासु व कु. रुपाली राजपूत परासिया (छिन्दवाडा) 1100, भरत कुमार तिवारी 1000, निमंत्रण टाईल्स रतलाम 51000, सुरेशचन्द्र व्यास रतलाम 11000, कु. सावी मंजू धाकड 10000, मे. रामेश कंस्ट्रक्सन 50000,आर.के. सोलंकी 11000, गुप्त दान 30000, वेकअप कनेवह केयर सोश्यल वेलफेयर सोसायटी 21000, राजेन्द्र पितलिया 50000,राजेश चौपडा 5560, तुलसी परिवार 4000, कु. माधवी पांचाल 1100, ईश्वरलाल धाकड सब्जी खीरा-ककडी (631 कि.ग्रा.), ब्रह्माकुमारी सविता दीदी आटा 200 कि.ग्रा., तुअर दाल 5 कि.ग्रा तथा अचार 1, सलीम सब्जीवाला हरी मिर्च 290 कि.ग्रा., आटा 297 कि.ग्रा., आल (लोकी) 159 कि.ग्रा., गुप्त दानदाता आटा 21 कि.ग्रा., नमक 2 कि.ग्रा., सब्जी हरी 5 कि.ग्रा., गुप्त दानदाता मीठा तेल 45 लीटर, मण्डी सचिव आलू 521 कि.ग्रा., प्याज 470 कि.ग्रा., खाद्य विभाग आटा 30 क्विंटल, श्रीमती यास्मीन श्ौरानी आटा 100 कि.ग्रा., तेल मीठा 15 कि.ग्रा., सद्भावना फूड आटा 500 कि.ग्रा.,गुप्त दान 5 कि.ग्रा., श्रीमती सोनू गुर्जर गेहूं 5 क्विंटल, डा. जयन्त सुभेदार गेहू 50 क्विंटल।