लॉकडाउन में निर्धारित गाईडलाइन से अधिक समय तक दो मेडिकल स्टोर खुले पाये जाने पर आगामी आदेश तक बंद
रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा दी गई नियत छूट के बाद भी दुकान खुली रहने पर बुधवार को दो मेडिकल स्टोर आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए है। यह कार्रवाई जिला औषधि निरीक्षक सारिका अग्रवाल ने की।
उन्होंने बताया कि श्री कनक मेडिकोज और दीपक मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स नियत समय के बाद भी खुले हुए मिले। इन दुकानों को अब आगामी आदेश तक नही खोला जा सकेगा।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी मेडिकल स्टोर सुबह 8 से 12 और शाम 4 से 7 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए है, लेकिन ये दुकानें इस समय सीमा के बाद भी बंद ना करके लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था।
गुरुवार से दवा दुकानें अधिक समय खुलेगी
औषधि प्रशासन की सहमति से दिनांक 23 अप्रैल से सम्पूर्ण रतलाम जिले की मेडिकल शॉप प्रातः 7 से दोपहर 2 बजे तक एवं सांय 4 से रात्रि 8.30बजे तक खुली रहेगी। समस्त होलसेल शॉप का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। इसमें जेनरिक होलसेलर्स भी शामिल है।