कोरोना वायरस के सम्बंध में शिक्षक गण,कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और समुदाय में व्यापक जागरूकता लाने के लिए प्रयास जारी
उज्जैन,30मार्च (इ खबरटुडे)। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन परिक्षेत्र के समस्त प्राचार्य/विभागाध्यक्ष/निदेशक सम्बद्ध महाविद्यालय/अध्ययनशाला/ संस्थान की ओर राजभवन से प्राप्त दिशानिर्देशों के परिपालन में अत्यावश्यक दिशानिर्देश प्रसारित किए गए हैं कि वे कोरोनावायरस कोविड – 19 के सम्बंध में शिक्षक गण, कर्मचारियों, छात्र – छात्राओं और समुदाय में व्यापक जागरूकता लाने, इससे जुड़ी भ्रांतियों के निराकरण और ऐतिहात के उपायों के लिए अपने महाविद्यालय / विभाग / संस्थान में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्हाट्सएप समूह में आवश्यकता के अनुसार 200 – 200 की संख्या में या कक्षावार विभिन्न समूहों में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय की निम्नांकित वेबसाइट के माध्यम से कोविड 19 के संबंध में सूचना एवं प्रसार सम्बन्धी जानकारी लेकर प्रसारित करें :
सूचना को प्रसारित करते हुए वे इस बात का अवश्य उल्लेख करें कि यह सन्देश किस वेबसाइट से लिया गया है। http://mphealthresponse.nhmmp.gov.in/covid/
इसी प्रकार व्हाट्सएप समूहों पर विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट का यह लिंक भी शेयर करें :
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए जरूरी निर्देश : http://vikramuniv.ac.in/?page_id=6152
निम्नलिखित वेबसाइटों पर उपलब्ध कोविड 19 से सम्बंधित वस्तुपरक प्रचार प्रसार सामग्री भी व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित की जाए :
मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य मंत्रालय :
www.health.mp.gov.in
भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय :
www.mohfw.gov.in
विश्व स्वास्थ्य संगठन :
www.who.int
यूनिसेफ :
www.unicef.org
www.unicefiec.org
आवश्यकता के अनुसार ईमेल के माध्यम से भी वस्तुपरक एवं तथ्यपरक जानकारी छात्रों तक पहुंचाने का कष्ट करें। शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को निर्देशित करें कि वे आपके माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जानकारी को समाज के विभिन्न वर्गों तक व्हाट्सएप, ईमेल, एसएमएस, इंस्टाग्राम या अन्य माध्यमों से प्रसारित करें। उन संदेशों में वे जानकारी की स्रोत वेबसाइट का उल्लेख भी अवश्य करें।