November 25, 2024

31 मार्च को जिले में सम्पूर्ण लॉक डाउन,सब्जी मंडी बन्द रहेगी,केवल दूध वितरण होगा,मेडीकल स्टोर चालू रहेंगे

रतलाम,30 मार्च ( इ खबरटुडे)। कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी लॉक डाउन में 31 मार्च को संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। संपूर्ण लॉक डाउन में दूध वितरण और मेडीकल स्टोर्स के अलावा अन्य सभी प्रकार की दुकानें बन्द रहेगी।
लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के केन्द्र सरकार के फैसले के बाद जिला प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सम्पूर्ण लाक डाउन के दौरान घर घर जाकर दूध वितरण करने वाले और चिन्हित मेडीकल स्टोर्स के अलावा किराना दुकाने,सब्जी मण्डी आदि को पूरी तरह बन्द रखा जाएगा।

शासन स्तर पर ही बंटेगा भोजन

निराश्रित और गरीब व्यक्तियों को किए जा रहे भोजन वितरण की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है। 31 मार्च को होने वाला भोजन वितरण केवल शासन स्तर पर ही वितरित किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाओं को 31 मार्च को भोजन वितरण करने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा भोजन वितरण के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है,जिसका लैण्ड लाइन नम्बर 07412 270404 है। इसके साथ ही कुछ मोबाइल नम्बर भी प्रसारित किए गए है। निराश्रित और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिले की सीमा सील

इसके साथ ही जिले की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को जिले की सीमा पर ही रोका जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों को क्वारंटाइन किए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

You may have missed