November 25, 2024

प्रदेश में 65 प्रतिशत और रतलाम संसदीय सीट पर ६२ प्रतिशत मतदान(रात 9.30 की स्थिति)

रतलाम,24 अप्रैल(इ खबर टुडे)। प्रदेश में लोकसभा के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हुए साढे तीन घण्टे गुजर चुके है। विभिन्न मतदान केन्द्रों से मतदान दल अपने मुख्यालयों को लौटने लगे है। विभिन्न मतदान केन्द्रों से मतदान के प्रतिशत की रिपोर्टे आने के साथ मतदान प्रतिशत के आंकडों में बदलाव आता जा रहा है। रात साढे नौ बजे तक पूरे प्रदेश में 65.86 प्रतिशत मतदान होने के आंकडे आ चुके थे। इसी तरह रतलाम संसदीय सीट पर कुल 62 प्रतिशत मतदान होने की सूचना थी। रतलाम शहर में लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किए जाने की सूचना है।
रात साढे नौ बजे उपलब्ध आंकडों के मुताबिक रतलाम जिले से जुडे तीन संसदीय क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत इस प्रकार है। जावरा मन्दसौर संसदीय सीट पर कुल 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। आलोट उज्जैन सीट पर कुल 66.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह रतलाम झाबुआ संसदीय सीट पर 62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रतलाम झाबुआ संसदीय सीट की आठ विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत की स्थिति रात साढे नौ बजे इस प्रकार है।
रतलाम शहर में पुरुष मतदाता का प्रतिशत 66.84 तथा महिला मतदाता प्रतिशत 62.89 इस प्रकार औसत मतदान प्रतिशत 64.91 रहा। रतलाम ग्रामीण सीट पर पुरुष मतदान प्रतिशत 79.41 तथा महिला मतदान प्रतिशत 69.75 इस प्रकार औसत मतदान प्रतिशत 74.67 रहा। सैलाना विधानसभा सीट पर पुरुष मतदान प्रतिशत 64.54 जबकि महिला मतदान प्रतिशत 63.51 रहा। इस तरह औसत मतदान प्रतिशत 64.04 रहा। झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में अलीराजपुर में 55.02,जोबट 55.44 ,और थांदला में 61.19 प्रतिशत रहा।

You may have missed