November 24, 2024

कार्यभार संभालते ही नए कमिश्‍नर ने दिखाए तेवर, कहा- दंगा फैलानेवालों पर चलेगा मर्डर का केस

नई दिल्‍ली,29 फरवरी (इ खबर टुडे )। दिल्‍ली में नए पुलिस कमिश्‍नर ने शनिवार को कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते हुए एसएन श्रीवास्‍तव ने दिल्‍ली हिंसा के प्रति अपने तेवर से जता दिया है कि किसी भी सूरत में हिंसा फैलाने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्‍होंने अमूल्‍य पटनायक से कार्यभार लेते हुए कहा कि हम दंगाइयों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज करेंगे।

शांति और सद्भाव वापस लाना पहली प्राथमिकता नए पुलिस आयुक्‍त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि शहर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव वापस आए। दंगाइयों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हो रही है। इससे वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकेंगे।

शनिवार को रिटायर हुए अमूल्‍य पटनायक
बता दें कि दिल्ली पुलिस के नए मुखिया वरिष्ठ आइपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव एक मार्च से अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को ही जारी कर दी थी। वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

हिंसा के दौरान दंगाइयों के डर से पिछले कई दिनों से मार्केट में दुकानें बंद हो गई थी। लोगों की समस्याओं व दुकानदारों का डर निकालने के लिए सभी प्रभावशील इलाकों में पुलिस ने शांति मार्च निकाला। कुछ प्रभावशील इलाकों में कुछ मार्केट खुलने लगी है, लोग भी खरीदारी के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे दुकानदारों का डर निकल रहा है वैसे-वैसे दुकानों की रौनक भी लौटने लगी है। अर्धसैनिक बल भी मार्केट में पूरी तरह तैनात हैं। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

You may have missed