November 25, 2024

रतलाम :बंधुआ मजदूरी कर रहे 8 नाबालिग को चाइल्ड लाइन की टीम ने छुड़वाया

रतलाम ,05 फरवरी (इ खबर टुडे)। भारत सरकार देश में बाध्य श्रम अथवा नाबालिग ,बंधुआ मजदूरी के मुद्दे पर निरन्तर कठोर रुख अपना रही है। लेकिन आज भी देश के कई क्षेत्रों इस क्रूरता से प्रभावित लोग देखे जा सकते है। रतलाम चाइल्ड लाइन की टीम ने बालश्रम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर के अलग -अलग क्षेत्रों से कुल 8 बच्चो को बंधुआ मजदूरी से मुक्त किया ।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम में चाइल्ड लाइन की टीम ने शहर के अलग- अलग स्थानों से नाबालिग बंधुआ मजदूरी कर रहे बच्चो को मुक्त करवाया। टीम ने चौमुखी की पुल स्थित पारस कंबल सेंटर से एक बालक , धानमंडी स्थित कन्हैया स्वीट से एक बालक ,वही निकट घासीराम स्वीट्स से एक बालक, रानीजी का मंदिर के पास स्थित चाय की होटल से एक बालक ,गणेश देवरी स्थित विनय ट्रेडिंग से एक बालक ,शहर सराय स्थित एक रेस्टोरेंट से एक बालक तथा डालू मोदी बाजार में खुदाई का कार्य कर रहे एक बालक व बालिका को मुक्त करवाया।

चाइल्ड लाइन जिला समन्वय प्रेम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग की सयुक्त रूप से गठित टीम द्वारा शहर में बालश्रम के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के अंतर्गत आज बुधवार को उक्त कार्यवाही की गई। प्रेम चौधरी बताया कि टीम सभी बच्चो की काउंसलिंग एवं उम्र की पुष्टि कर सभी दुकान संचालको के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेगी । फिलहाल अभी सभी बच्चे चाइल्ड लाइन की निगरानी में है।

You may have missed