November 24, 2024

सजने लगा मोदी का सभास्थल

कडी सुरक्षा व्यवस्था,सिर्फ आठ लोग होंगे मंच पर

रतलाम,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए सभा स्थल और मंच की तैयारियां जोरों पर है। देर रात तक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएगी। भाजपा के कई नेता व्यवस्थाओं को अंतिम रुप देने में जुटे है। मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कडी है और मंच व सभास्थल की सारी व्यवस्थाएं  गुजरात पुलिस,एसपीजी और मध्यप्रदेश पुलिस के निर्देशन में की जा रही है। मंच का नक्शा,बेठक व्यवस्था से लेकर सभास्थल की एक एक व्यवस्था सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशन के अनुसार ही की जा रही है। मंच पर नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा केवल आठ अन्य लोग मौजूद रह पाएंगे।
डोंगरे नगर में चयन किए गए सभा स्थल पर जोरदार तैयारियां चल रही है। छ: फीट उंचा मंच बनाया गया है। इस मंच पर केवल दस कुर्सियां रखी जाएंगी। नरेन्द्र मोदी और शिवराज के अलावा केवल आठ स्थानीय नेताओं को यहां जगह मिल सकेगी। सभा के वक्ता भी सीमित रहेंगे और नरेन्द्र मोदी के मंच पर आने के बाद केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दस मिनट का भाषण होगा। इसके फौरन बाद नरेन्द्र मोदी सभा को सम्बोधित करेंगे।

नहीं मिलेंगे पानी के पाउच

गर्मी के मौसम को देखते हुए भाजपा नेताओं ने लोगों को पानी के पाउच वितरित करने की योजना बनाई थी,लेकिन सुरक्षाबलों ने इससे भी इंकार कर दिया। सभास्थल पर पानी के पाउच भी नहीं होंगे। पेयजल की व्यवस्था सभास्थल से बाहर सडंकों पर उपलब्ध कराई जाएगी।

दूर होगी वाहन पार्किंग

मोदी जी के सभास्थल तक जाने के लिए लोगों को एक डेढ किलोमीटर पैदल चलना पडेगा। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सभास्थल से काफी दूर रखी गई है। कस्तूरबा नगर की तरफ से आने वालों को कामर्स कालेज पर अपने वाहन छोडने पडेंगे वहीं,बाजना रोड की तरफ से आने वालों को अपने वाहन बाजना रोड पर ही छोडने पडेंगे। इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए उत्कृष्ट स्कूल, कॉमर्स कालेज ग्राउण्ड तथा मोहन नगर में डायमंड अकेडमी स्कूल परिसर तय किया गया है । बड़े वाहन डायमंड स्कूल जबकि छोटे वाहन कॉमर्स कालेज और उत्कृष्ट स्कूल में खड़े किए जा सकेंगे।  ट्रॉफिक डीएसपी जुगलकिशोर दीक्षित के मुताबिक सुबह करीब तीन घंटे मोहन नगर, डोंगरे नगर और विरियाखेड़ी क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। क्षेत्रीय रहवासी वाहनों से यदि कालोनी से बाहर चले जाते हैं तो उन्हें सभा के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि सभा के समय रतलाम-शिवगढ़ सड़क मार्ग खुला रहेगा ।

मंच के पीछे ग्रीनरुम

मंच के ठीक पीछे एक ग्रीनरुम बनाया जा रहा है,जहां आवश्यकता पडने पर विशीष्ट अतिथी थोडी देर आराम कर सकेंगे। इस ग्रीन रुम में विशीष्ट अतिथियों के आराम के लिए सोफा लगाया जा रहा है। यहां अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी जाएगी।

तीन सौ मीटर दूर है हैलीपेड

हैलीपेड मंच से महज तीन सौ मीटर दूर बनाए जा रहे है। यहां दो हैलीपेड बनाए जा रहे है। हैलीपेड से मंच तक नरेन्द्र मोदी और शिवराज को वाहन में लाया जाएगा। हैलीपेड पर अगवानी के लिए भी गिने चुने लोग ही जा सकेंगे। उधर बंजली हवाई पट्टी पर भी नेताओं की अगवानी के लिए कुछ ही विशीष्ट लोगों को अनुमति दी जाएगी। मोदी जी और शिवराज सिंह बंजली हवाई पट्टी पर विशेष विमानों से पंहुचेंगे और हवाई पट्टी पर उतरते ही हैलीकाप्टर में सवार हो जाएगें और सभास्थल पर पहुंच जाएंगे।

पचास हजार की क्षमता

मोदी जी की सभा के लिए चुने गए मैदान की क्षमता करीब पचास हजार लोगों की है। भाजपा नेताओं को इससे अधिक भीड उमडन की उम्मीद है। वैसे इन दिनों नरेन्द्र मोदी को लेकर आमलोगों में भी भारी उत्साह का वातावरण है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सभा सुनन के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से तो लोग आएंगे ही,मन्दसौर व झाबुआ जिलों से भी लोग मोदी जी को सुनने आएंगे। ऐसे में सभास्थल के खचाखच भर जाने की उम्मीद है।

नरेन्द्र मोदी 75 मिनिट रतलाम में रहेंगे

भाजपा से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार रतलाम में चुनावी सभा के लिए श्री मोदी प्रात: 9.30 बजे अहमदाबाद एयर पोर्ट से विशेष विमान द्वारा रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। 35 मिनट में रतलाम तक का हवाई सफर पूर्ण कर प्रात: 10.05 बजे श्री मोदी बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। प्रात:ं 10.20 बजे सभा स्थल पर हैलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। सभा स्थल के समीप बने हेलीपेड से मंच तक करीब 300 मीटर की दूरी पैदल तय करेंगे। 10.30 बजे से करीब 30 मिनिट आमसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद प्रात: 11.05 बजे वे सभा स्थल से हेलीपेड के लिए विशेष हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 11.15 बजे हेलीपेड पहुंच, यहां से कुक्षी के लिए प्रस्थित होंगे। अधिकृत रुप से प्राप्त दौरा कार्यम के मुताबिक श्री मोदी रतलाम में करीब 75 मिनट रहेंगे। श्री मोदी को जेड-प्लस सुरक्षा एनएसजी प्राप्त है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए है।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार प्रात: 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से बंजली हवाई पट्टी पहुंचकर मोदी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार हो सभा स्थल पहुंंचेंगे।modi

बड़े नेता की बड़ी तैयारियां 

भाजपा के स्टार प्रचारक श्री मोदी की इस सभा के लिए वृहद स्तर पर भाजपा ने तैयारियां की है। आमसभा स्थल पर भारी तादाद में जनसमूह के बैठने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं । महिला एवं पुरुष के लिए बैठक व्यवस्था अलग-अलग होगी तो वहीं मीडिया के लिए पृथक व्यवस्था की गई है । मोदी के लिए 20 फीट लंबा तथा 15फीट चौड़ा एवं 8 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है, इसके सामने 60 फीट की डी आगे-पीछे दोनों तरफ रहेगी, जहां कोई भी आ-जा नहीं सकेगा। सभास्थल तक पहुंचने के लिए करीब आठ गेट बनाए जाएंगे, जहां मेटल डिटेक्टर डोर के साथ आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की वीडियोग्राफी होगी। सभा स्थल पर लोगों को खाली हाथ जाना होगा। पानी की बोतल, पाउच, लंच बॉक्स और किसी तरह का बैग ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि सभा स्थल पर मोबाइल ले जाए जा सकेंगे । यहां बैठे लोग मोदी को आराम से सुन सकें, इस हेतु साउण्ड की विशेष तौर पर व्यवस्था की गई है।

कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त

चूंकि श्री मोदी को अतिविशिष्ट सुरक्षा व्यवस्था प्राप्त है, इसलिए वे तीन सुरक्षा घेरे में रहेंगे । उनकी सुरक्षा में एनएसजी, गुजरात व स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी । पुलिस सूत्रों के अनुसार सभा स्थल पर सशस्त्र पुलिस बल की टुकड़ी के अतिरिक्त 600 से ज्यादा पुलिस फोर्स के अतिरिक्त आई.जी. से लेकर टी.आई. स्तर तक के करीब 70 पुलिस अधिकारी और एक दर्जन से अधिक वाहन तैनात रहेंगे ।  आई.जी. सुरक्षा इंतजाम की कमान संभालेंगे।  सभा स्थल पर बुलेटप्रुफ कार के साथ ही जेमर व्हीकल, बम डिस्पोजल स्क्वॉड सहित अन्य जरुरी वाहन तैनात रहेंगे ।  अलसुबह से ही सभा स्थल को पुलिस बल अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगा।

तैयारियों का जायजा 

सभा स्थल पर लोकसभा चुनाव संचालक एवं रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर शैलेन्द्र डागा, जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्थाएं देखने के लिए पहुंचे।   श्री मोदी के साथ मंच पर प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया, राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद थावरचंद गेहलोत, चुनाव संचालक व शहर विधायक चेतन्य काश्यप के अतिरिक्त संसदीय क्षेत्र के भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर शैलेन्द्र डागा, सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के मंचासीन होने की संभावना है ।

You may have missed