November 25, 2024

मालिकाना हक का प्लाट बिकने की जानकारी मिलने पर फ़रियादी ने ली थाने शरण

रतलाम ,09 जनवरी( इ खबर टुडे)। औद्योगिक थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़ा धोखाधड़ी एक प्रकरण सामने आया। जिसमे एक व्यक्ति द्वारा किसी दूसरे की जमीन के झूठे दस्तावेज बनाकर तीसरे व्यक्ति को बेचने के प्रयास करने का मामला सामने आया । भूखंड के मालिक की शिकायत पर औद्योगिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाईजी का वास निवासी सौरभ पिता कालिका प्रसाद चौबे ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके स्वर्गवासी दादाजी पुरषोत्तम चौबे के नाम से टैगोर कॉलोनी स्थित एक प्लाट है। जो उन्हें शासकीय नौकरी के दौरान मिला था जिस पर वर्ष 2002 में निर्माण की अनुमति मिल गई थी।अभी तक का निगम द्वारा लिए जाने वाले भूमि कर हमारे द्वारा ही जमा किया जाता है।

दादाजी का वर्ष 2017 में स्वर्गवास हो गया था। जिसके बाद हमने निगम जाकर उक्त भूमि के नामांतरण की चर्चा की। लेकिन हमे निगम से पता चला की उक्त भूमि पर किसी वदना पिता बाबूराव सोनाने निवासी टैगोर कॉलोनी के नाम पर पहले ही नामांतरण हो गया है और उक्त महिला का भाई उसे अपना प्लाट बताकर बेचने के लिए झूठे दस्तावेज लेकर घूम रहा है। वही महिला और उसके भाई ने प्लाट असेसमेंट कर अपने पिता बाबूराव सोनाने के नाम रजिस्ट्री करवा चुके है।

इस विषय में कई बार आरोपी के भाई से बात की तो वह झगड़ा करते हुए अपनी बहन वंदना को आगे कर देता है और थाने में झूटी रिपोर्ट करने की धमकी देता है। आरोपी भूमि पर हमे कोई निर्माण नहीं करने देता और झूठे दस्तावेज के आधार पर खुद को मालिक बताता है। जब की भूमिकर हमने जमा किया है, जिसके हमारे पास सभी दस्तावेज मौजूद है। फरियादी सौरभ चौबे ने पुलिस को बताया कि उक्त प्लाट की कीमत 15 लाख रूपये है। उक्त मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 ,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

You may have missed