दिल्ली चुनाव से पहले अमित शाह की हुंकार, ‘कांग्रेस-आप ने दिल्ली में दंगे कराए’
नई दिल्ली ,06 जनवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह लगातार केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। साइकल ट्रैक के शिलान्यास मौके पर आज उन्होंने फिर एक बार केजरीवाल पर झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। शाह ने सीएए पर हो रहे विरोध को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने का आरोप लगाया।माइनॉरिटी को गुमराह किया कांग्रेस ने
सीएए पर हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पर शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘सीएए के नाम पर पूरे देश के माइनॉरिटी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुमराह किया है। दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने का काम किया है। दिल्ली के युवाओं को गुमराह किया है। दिल्ली की दंगा को आग में झुलसाने का काम कांग्रेस और आप पार्टी ने किया है। दिल्ली में दंगे के लिए कांग्रेस और आप जिम्मेदार। जिन्होंने दंगा कराया है, उसको हम कानूनी मदद देंगे, घर जाएँगे, देखभाल करेंगे। राहुल बाबा आपकी हर हरकत को देश दूरबीन की नजर से देख रहा है। देश के अंदर अशांति फैलाने वाले संगठन के साथ आप अपने आपको पहचान बना रहे हो।’
केजरीवाल और आप पार्टी पर साधा निशाना
गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर भी खूब तंज चलाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने कहा था कि बंगला नहीं लूंगा, गाड़ी नहीं लूंगा और फिर सब ले लिया। सीसीटीवी कैमरा प्रॉजेक्ट पर उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया था। कहां है सीसीटीवी कैमरा? मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर दिल्ली के लोगों की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने दिया गया।’
‘टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं केजरीवाल-राहुल गांधी’
राम मंदिर और आर्टिकल 370 को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं हुई कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने की, हमारी सरकार ने कर दिखाया। शाह ने एक बार फिर राष्ट्रवाद कार्ड चलाते हुए कहा, ‘दिल्ली में जिन लोगों ने भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए, राहुल बाबा और केजरीवाल उनके साथ हैं। जो भाषा पाकिस्तान बोलता है वही भाषा राहुल बाबा बोलते हैं। कांग्रेस और आप पार्टी दोनों ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था। इनको दिल्ली की जनता सजा देगी।’