मध्यप्रदेश में सभी प्रशासनिक अधिकारियो को मिली 3 दिन के लिए वाहनों पर पीली बत्ती लगाने की अनुमति
रतलाम ,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या को लेकर सुनाए गये फैसले के मद्देनजर प्रदेश सरकार काफी एहतियात बरत रही है। शनिवार को भोपाल मुख्य सचिव कार्यालय से मध्यप्रदेश में सभी प्रशासनिक अधिकारियो को तीन दिन हेतु सरकारी वाहनों पर पीली बत्ती लगाने की अनुमति दे दी गई है।
सबसे पहले रतलाम कलेक्टर ने वाहन पर बत्ती लगाने की मांगी थी अनुमति-गौरतलब है की शुक्रवार को मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती की बैठक के दौरान रतलाम कलेक्टर ने वाहनों पर बत्ती लगाने का मुद्दा उठाया था । उन्होंने कहा था कि तहसीलदार से लेकर अन्य प्रशासनिक अधिकारी मैदानी दौरे पर रहते हैं। इस दौरान वाहन पर बत्ती न होने से काफी तकलीफ होती है। उज्जैन कमिश्नर अजीत कुमार ने भी समर्थन करते हुए कहा कि कई मौकों पर प्राइवेट नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।
इस बैठक के बाद शनिवार सुबह भोपाल मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश में कानून एवम् व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 9, 10 एवं 11 नवंबर 2019 के लिए प्रदेश के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स एवम् पुलिस अधिकारियों के लिए पीली बत्ती के उपयोग की अनुमति दे दी गई है।