ग्राम नगरा में स्वर्गीय जगदीश पाटीदार की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विकास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
रतलाम ,31 अक्टूबर(इ खबर टुडे )।नगरा में स्वर्गीय जगदीश पाटीदार की 1 9वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ग्राम विकास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राम नगरा के वासियो समेत रतलाम नगर के कई लोगो ने शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
रक्तदान शिविर में उद्घाटन के दौरान ग्राम विकास समिति उपस्थित रहे एवं उनके जीवन के बारे में बताया गया की जगदीश जी का जीवन पूरा हिंदू समाज के लिए समर्पित था उन्होंने अंतिम सांस तक समाज के लिए कार्य किया। जगदीश पाटीदार के जीवन पर आधारित रतलाम जिले में बनी फिल्म मालवा मराठा में जगदीश पाटीदार का अभिनय करने वाले सुभाष नायडू ने भी शिविर में भाग लेते हुए रक्तदान किया।
स्वर्गीय जगदीश जी सन 2000 में संघ के जिला शारीरिक प्रमुख रहे हैं सन 2000 में आपका स्वर्गवास हुआ। रतलाम पूरे क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध हिंदू वादी व्यक्ति होने के कारण 31 अक्टूबर 2000 को पूरा रतलाम शौक में था तभी से ग्राम विकास समिति नगरा उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे आयोजन करती रहती है।