December 23, 2024

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां आरंभ,कलेक्टर ने किया तैयारियों का निरीक्षण

mp map

रतलाम,30 अक्टूबर(इ खबर टुडे )। आगामी 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर होगा। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों के साथ ग्राउंड पर पहुंचकर की। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने निगमायुक्त को मैदान की साफ-सफाई पेयजल तथा व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को ग्राउंड पर लगने वाले स्थानों के लिए ले-आउट तैयार करने के निर्देश दिए। ले-आउट अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ननावरे को दौरान आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था के निर्देश दिए।

स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रारंभ में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रगान होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया जाएगा।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य समारोह में महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम, भजन, लोक गायन, हस्तनिर्मित वस्तुओं की स्टाल, व्यंजन, मिलाप खेल प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित होंगे। मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद सैनिक के परिजन, गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी, व्यवसायी, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds