November 25, 2024

सिंहस्थ में सिमी पर रहेगी पैनी नजर

उज्जैन, महिदपुर, नागदा, खाचरौद में विशेष सेल रखेगी नजर

उज्जैन,22 मार्च (इ खबर टुडे)। सिंहस्थ-2016 में आतंककारी गतिविधियों पर नियंत्रण और अंकुश के लिये जिले की करीब 4 तहसीलों में विशेष सेल बनाई जाना लगभग तय है। इसके संकेत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खुफिया तंत्र की ओर से दिये गये हैं। उज्जैन जिले की उज्जैन, महिदपुर, नागदा, खाचरौद तहसीलों में यह विशेष सेल बनना तय है।
उज्जैन जिले का महिदपुर, देशभर में सिमी की आतंककारी गतिविधियों को लेकर बदनामी से भरा है। सिमी महासचिव सफदर नागौरी की गृह तहसील होने के साथ ही यहां से सिमी से संबध्द रखने वाले कई आरोपी सामने चुके हैं। इंडियन मुजाहिदीन से सिमी के संबंध उजागर हो चुके हैं। देशद्रोही गतिविधियों के कई सारे प्रमाण पुलिस उजागर कर चुकी है। मालवा के गढ़ कहे जाने वाले उज्जैन में वर्ष 2016 में सिंहस्थ का वृहद आयोजन किया जायेगा। इन स्थितियों को देखते हुए और उज्जैन से सिमी आतंकियों के संबंधों को देखते हुए पुलिस विभाग का खुफिया तंत्र अभी से अपनी योजनाओं को अंजाम देने में लगा हुआ है। सिंहस्थ को देखते हुए अगले वर्ष से औन, महिदपुर, नागदा, खाचरौद तहसील में खुफिया विभाग विशेष सेल गठित कर सकता है। विशेष सूत्रों के मुताबिक इस सेल में एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी बनाया जायेगा। उनके साथ ही सेल में ऐसे पुराने कर्मचारियों को शामिल किया जायेगा, जो कि क्षेत्र और वहां के लोगों से पूरी तरह घुले-मिले रहे हों, जिनके संबंध भी बेहतर हों, जिससे कि विभाग अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे सकें।

You may have missed