November 16, 2024

थोड़ी देर में दस्तक देगा फानी, भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द

भुवनेश्वर,02 मई (इ खबर टुडे)।भीषण चक्रवाती तूफान फानी ने अब भयंकर रूप धारण कर लिया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहे चक्रवाती तूफान फानी के 3 मई को पुरी के दक्षिण में गोपालपुर और चांदबाली के बीच ओडिशा तट पर दस्तक देने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे से 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है.भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द
चक्रवाती तूफान फानी भारत में दस्तक देने जा रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग, एनडीआरएफ समेत सभी राहत और बचाव एजेंसियां हाई अलर्ट में हैं. इसके अलावा नौसेना और सेना को भी तैयार रखा गया है. यह चक्रवाती तूफान शुक्रवार को सबसे पहले ओडिशा के तट से टकराएगा. इसके चलते ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.

यूपी, बिहार और उत्तराखंड में भी नुकसान पहुंचा सकता है तूफान
शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिये गए हैं और तटीय जिलों में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित इलाके में पहुंचाया गया है. वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी दिख सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि प्रदेश में 2 और 3 मई को तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है.

You may have missed