November 22, 2024

त्रिवेणी शनि मंदिर पर निर्माण कार्य प्रारंभ

मंदिर परिसर में दो हाल सहित बीस दुकानों का निर्माण शुरु

उज्जैन,21 जनवरी (इ खबरटुडे)। आगामी सिंहस्थ-2016 को देखते हुए त्रिवेणी स्थित शनि देव मंदिर परिसर व इसके बाहर किये जा रहे निर्माण कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। मंदिर समिति के प्रबंधक रमेशचंद्र कुमावत के अनुसार म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा तीन चरणों में करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपयों के कार्य किये जा रहे हैं।
मंदिर निधि से मंदिर के आसपास भव्य ओटले का निर्माण 47 लाख रुपयों की लागत से किया गया है जिसमें मंदिरों में लगने वाली परिसर की जालियों व रंग-रोगन भी शामिल है। हायकोर्ट के आदेश से किये जा रहे कार्यों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसमें सी.जी.एम. सोनी, नगर निगम आयुक्त विवेक श्रोत्रिय, विकास प्राधिकरण सी.ई.ओ., अमित अग्रवाल, महेश कानड़ी और रवि सोलंकी शामिल है।

20 दुकानों का निर्माण

मंदिर परिसर में जप-पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान हेतु हाल व बाहर से आने वाले श्रध्दालुजनों के लिए कमरों का निर्माण किया जाना है इसी के साथ मंदिर परिसर के बाहर क्रमबध्द 20 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।

कर्मचारियों का अभाव

शनि मंदिर समिति में वर्तमान में मात्र एक सफाईकर्मी व प्रबंधक कार्य कर रहे हैं जबकि मंदिर के पास निर्माणाधीन उद्यान के लिए एक माली, एक ओर सफाईकर्मी और कार्यालय सहायक की नितांत आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा वर्तमान में दो लोगों द्वारा समस्त मंदिर की व्यवस्था देखी जा रही है। जो कि पर्याप्त नहीं है।

घाट पर गंदगी

तमाम निर्माण कार्य के चलते शिप्रा नदी किनारे बने घाट पर गंदगी हमेशा बनी रहती है। यही घाट पर लोग मृत लोगों की राख व अस्थियां विसर्जित करते हैं तो वही दूसरी ओर लोग स्नान पूजन आदि कार्य सम्पन्न करते हैं ऐसे में किये जा रहे पूजन कार्य की पवित्रता भंग होती है।

You may have missed