January 14, 2025

टला बड़ा हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से बस जलकर खाक

bus5(3)

पन्ना,07जनवरी(ई खबर टूडे)। रविवार देर रात उज्जैन से चित्रकूट जा रही एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क गई, देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई। बस में हुए शॉर्ट सर्किट से जैसे ही धुआं निकला चालक द्वारा बस को स्मृति वन के पास रोक दिया गया और आनन-फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया।इस बस में लगभग 40 से 50 यात्री थे। सभी उज्जैन से चित्रकूट की ओर जा रहे थे। इस हादसे में यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे। घटना के संबंध में किसी ने भी पन्ना में अभी तक कोई भी रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर की है घटना।

सूचना मिलते ही रात ही में दमकल वाहन व पुलिस दल पहुंच गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बस में आग काफी फैल चुकी थी और जब तक आग को काबू में किया जाता तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।

समय रहते चालक द्वारा बस को रोके जाने से एक बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की जान सुरक्षित बच पाई | बस में सवार पर्यटक उज्जैन व महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।

You may have missed