November 5, 2024

रैली पर लाठी चार्ज से फैला साम्प्रदायिक तनाव

शहर के 9 थानो में 144 लागू, बल तैनात

उज्जैन 7 जनवरी(इ खबरटुडे) । हिन्दुवादी नेता पर दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग कर निकाली गई रैली और प्रशासन के आमने-सामने होने के बाद शहर में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिती निर्मित हो गई। पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में दो युवक घायल हुए। स्थिती को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।
एटीएस ने कार्यवाही करते हुए शहर से सिमी के पांच आतंकवादीयो को हिरासत में लिया था। इनसे बडी मात्रा में बारूद और विस्फोटक बरामद हुआ था। शहरकाजी खलीकुर्रेहमान सहित समाजजनो ने एटीएस की कार्यवाही पर सवाल खडे कर युवको का बचाव किया था। इधर हिन्दु नेता रूपेश ठाकुर ने शहरकाजी द्वारा सिमी आंतकीयो के पक्ष में आने को लेकर एसपी को ज्ञापन सौप भाषण दिया था। इस भाषण को विवादित मान महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। हिन्दु नेता रूपेश ठाकुर पर दर्ज प्रकरण को वापस लिये जाने की मांग को लेकर हिन्दु संगठनो द्वारा मंगलवार को दानीगेट से रैल निकाली गई। रैली ढाबा रोड, तैलीवाडा, टंकी चौराहा, कंठाल होते हुए तोपखाना क्षैत्र के लिए आगे बढी। इस दौरान प्रशासन ने हिन्दु संगठन के युवको को रोकने की कोशिश की। इस पर संगठन के युवक आसपास की गलीयो से तोपखाना जाने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने युवको पर लाठीचार्ज कर उन्हे तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस दौरान हंगामे की स्थिती बन गई और पूरे शहर में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिती निर्मित हो गई। कलेक्टर बीएम शर्मा ने शहर की स्थिती को देखते हुए 9 थानो में धारा 144 लगा दी।

कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

प्रशासन द्वारा हिन्दु संगठन को रोके जाने व हल्का बल का प्रयोग किये जाने के बाद स्थिती को देखते हुए आचार्य शेखर देवासगेट पहुच गये थे। इधर कलेक्टर बीएम शर्मा और एसपी अनुराग भी इस दौरान देवासगेट आ गये। बडी संख्या में एकत्रित हिन्दु कार्यकर्ताओ ने आचार्य शेखर के नेतृत्व में कलेक्टर शर्मा को ज्ञापन सौप रूपेश ठाकुर पर दर्ज वापस लिये जाने के साथ ही शहरकाजी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

बंद के आव्हान के बीच धारा 144

देवासगेट पर कलेक्टर- एसपी को ज्ञापन सौपने के बाद यहां मौजूद हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओ ने बुधवार को नगर बंद का अव्हान किया था। तत्काल कलेक्टर ने नगर बंद के अव्हान को दरकिनार कर धारा 144 लागू करने  का हवाला हिन्दु नेताओ और कार्यकर्ताओ को दिया।

बाजार हुआ बंद

कंठाल के समीप हिन्दु कार्यकर्ताओ को रोके जाने के बाद हुए बवाल को लेकर भगदड की स्थिती बन गई थी। देखते ही देखते दौलतगंज, नई सडक, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, मालीपुरा, घी मंडी आदि क्षेत्रो की दुकानो व्यापारियो ने बंद कर दी थी। भीड को तितर-बितर करने के बाद एएसपी राजेश व्यास, सीएसपी सौरभ मिश्रा, विजय डाबर अािद ने दल-बल के साथ क्षैत्र का भ्रमण किया।

तनाव के मद्देनजर बल तैनात

तनाव की स्थिती को देखते हुए अधिकारियो ने तनाव पूर्ण इलाके, तोपखाना, इंदौरगेट, बडी सब्जी मंडी आदि क्षेत्रो को भ्रमण किया। यहां पर बडी मात्रा में आरएएफ के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया। बताया जाता है की बडी सब्जी मंडी में भी मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गये थे। इन्हे पुलिस ने समझाईश देकर रवाना किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds