December 25, 2024

उर्वरक विक्रेताओं को पी.ओ.एस. मशीन सर्विसिंग हेतु इंजीनियर नियुक्त

P.O.k

रतलाम ,24 अगस्त (इ खबरटुडे)। भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय उर्वरक विभाग नई दिल्ली अनुसार रासायनिक उर्वरक वितरण में डीबीटी प्रक्रिया पूर्णतः लागू की गई है इस हेतु जिले में कार्यशील समस्त उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक में डी.बी.टी योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु रतलाम जिले में पी.ओ.एस सर्विस इंजीनियर की नियुक्ती विजनेटक, ओएसिस द्वारा की गई है।

पी.ओ.एस मशीन में हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी होने पर पंकज यादव मोबाईल नंबर 8959907362 ईमेल चदारकअ015/हउंपसण्बवउ से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करावे तथा जिन डीलरों को पीओएस मशीन प्राप्त नहीं हुई है उनको प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जावेगी। नेटवर्क, इंटरनेट से जुड़े मुद्दों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था एवं पी.ओ.एस मशीन संचालन में आ रही कठिनाई का निराकरण किया जावेगा। सभी उर्वरक विक्रेताओं के पास जीएसटीआईएन नंबर होना अनिवार्य है।

पीओएस मशीनों में जीएसटीआईएन नंबर की प्रविष्टी कराना सुनिश्चित करे, साथ ही संबंधित उर्वरक कंपनी एवं पी.ओ.एस वेंडर से संपर्क कर 2.46 वर्जन पर अपडेट करावें। पी.ओ.एस मशीन से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए कंपनी के प्रतिनिधि लोकेन्द्र सिंह मोबाईल नम्बर 9644889111 से सम्पर्क करे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds