बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग रही कार डिवाइडर से टकराई, पुलिस को तलाशी में मिला डोडाचूरा
रतलाम,,01 अगस्त(इ खबरटुडे)।। बुधवार सुबह बडबड रोड पर साक्षी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को टक्कर मारकर भाग रही कार को जब पकडा गया तो उसमें अवैध रूप से रखा डोडाचुरा मिला।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एक कार चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार जुझारसिंह पिता भंवरसिंह निवासी नयागांव को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद टक्कर मारकर भाग रही कार कुछ ही दूर पर जाकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से डोडाचुरा भरा हुआ मिला। इधर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए जुझारसिंह को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कार से मिला अवैध डोडा चूरा 30 किलो के लगभग है पुलिस डोडा चूरा का तोल करा रही है, वही कार मंदसौर के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीयन होना बताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।