June 17, 2024

शिक्षा के अधिकार के तहत प्रायवेट स्कूलों में बच्चों के निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन 23 जून तक

रतलाम,15जून (इ खबरटुडे)।शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत जिले के अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा में निःशुल्क प्रवेश हेतु बच्चों के आवेदन 23 जून तक जमा किए जा सकते हैं।जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि के पट्टाधारी के परिवार, विमुक्त जाति, निःशक्त, एचआईवी ग्रस्त या प्रभावित बच्चे, बीपीएल कार्डधारी, अन्त्योदय कार्डधारी, अनाथ वर्ग के 03-07 वर्ष तक के बच्चे उन गैर अनुदान एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के पडोस की बसाहटों में रहते हैं

उन स्कूलों में बच्चे कक्षा पहली, केजी, नर्सरी (स्कूल की प्रथम कक्षा) में निःशुल्क प्रवेश हेतु 23 जून तक जनशिक्षा केन्द्र, बीआरसी, बीईओ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय के साथ ही www.educationportal. mp.gov.in/rteportal पर भी आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

You may have missed