December 25, 2024

चुनाव से पहले राजस्थान-मध्य प्रदेश BJP में बड़े फेरबदल, राकेश सिंह MP के बने अध्यक्ष

amit shah pc

नई दिल्ली,18अप्रैल(इ खबरटुडे)।बीजेपी शासित दो राज्यों में पार्टी की ओर से बड़े बदलाव किए गए हैं. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष अशोक परनामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राकेश सिंह को बीजेपी ने मध्य प्रदेश का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

अशोक परमानी का अध्यक्ष पद से इस्तीफा
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परमानी ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है. हालांकि इस पद से इस्तीफे के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने सांसद अशोक परनामी, नंद कुमार सिंह चौहान और डॉ. के हरिबाबू (आंध्र प्रदेश) को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य नियुक्त किया है.
राकेश सिंह के बारे में
वहीं पार्टी की ओर से राकेश सिंह को मध्य प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राकेश सिंह जबलपुर से बीजेपी के सांसद हैं और लोकसभा में पार्टी के चीफव्हिप ( मुख्य सचेतक) हैं. राकेश सिंह जबलपुर से तीसरी बार सांसद चुनकर आए हैं. उन्होंने नंद कुमार सिंह चौहान का स्थान लिया जो इस पद पर साल 2014 से कार्यरत थे. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी में इस संगठनात्मक नियुक्ति की जानकारी दी.
शिवराज के साथ बैठक के बाद फैसला
मध्य प्रदेश में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष में बदलाव की पहल ऐसे समय में की गई है जब इसी वर्ष राज्य विधानसभा का चुनाव होना है. सूत्रों ने बताया कि भोपाल में मंगलवार की रात प्रदेश बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक में राकेश सिंह के नाम को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के संगठन महामंत्री राम लाल मौजूद थे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds