विधायक काश्यप के निर्देश से जमा हुई आवास की पहली किश्त
रतलाम,31 जनवरी(इ खबरटुडे)।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बजरंग नगर में दूसरे सर्वे की सूची के हितग्राहियों को पहली किश्त की राशि मिल गई है। हितग्राहियों ने विधायक, राज्य योजना आयोग चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर किश्त नहीं मिलने की शिकायत की थी। जिस पर श्री काश्यप ने निगम आयुक्त एस.के. सिंह से चर्चा कर उन्हें जल्द राशि जारी करने के निर्देश दिये थे।श्री काश्यप के निर्देश पर बुधवार को दूसरी सूचि के सभी पात्र हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त की राशि जमा हो गई है। इससे वे भी अब जल्द ही अपने आवास का निर्माण शुरू कर सकेंगे।
भाजपा झुग्गी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक निखिल पांचाल ने बताया कि दूसरे सर्वे की सूची में 96 हितग्राही शामिल है। इससे पूर्व पहली सर्वे सूची में शामिल 203 हितग्राहियों को दो किश्ते मिल चुकी है। इन किश्तों की राशि भी विधायक श्री काश्यप के निर्देश के बाद ही जारी की गई थी।
बजरंग नगरवासियों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पोरवाल के साथ श्री काश्यप से मुलाकात कर किश्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। इस पर श्री काश्यप द्वारा जल्द ही किश्त की राशि खातों में जमा करा दिये जाने का आश्वासन दिया गया था। किश्त मिलने पर श्री पांचाल एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया है।