September 22, 2024

प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का वेतन भुगतान सुधार पोर्टल अनुसार किया जाये-कलेक्टर

Young Indian Mathematics Teacher in a Classroom

जिला स्तरीय शैक्षणिक कोर कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

रतलाम,29 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।जिले के प्राथमिक तथा माध्यमिक शासकीय शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर अपेक्षित मानकों का हो एवं उनके खुलने तथा बंद होने की कार्यवाही निर्धारित समय पर हो, इस हेतु निरीक्षण समिति गठित की जाकर औचक निरीक्षण किया जाये तथा सतत् मॉनीटरिंग की जाकर आवश्यकता उपस्थित होने पर शिक्षकों के वेतन काटने सहित निलंबन की संस्तुति की जाये।

वहीं शिक्षकों सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति का पूरा रिकार्ड सुधार पोर्टल पर दर्ज किया जा कर माह जनवरी से वेतन भुगतान पोर्टल अनुसार ही किया जाये। उक्त आशय के निर्देश शैक्षणिक गुणवत्ता का उन्नत स्तर सुनिश्चित करने हेतु गठित जिला स्तरीय शैक्षणिक कोर कमेटी की आज अपरान्ह कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दिये। उन्होंने शून्य शिक्षक शालाओं की समीक्षा करते हुए अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना उक्त शालाओं में किये जाने के निर्देश देते हुए अन्यत्र संलग्न शिक्षकों की भी सूची प्राथमिकता के साथ तैयार करने हेतु कहा। कलेक्टर द्वारा निर्धारित व्यवस्था अनुसार हाई स्कूल स्तर के शिक्षक मिडिल एवं प्रायमरी विद्यालय तथा मिडिल स्तर के शिक्षक प्रायमरी स्तर के विद्यालयों में निरीक्षण कर वहां पदस्थ शैक्षणिक स्टॉफ की गुणवत्ता का मूल्यांकन करेंगे।

जिन प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को हिन्दी भाषा तथा अंकों का प्रारंभिक ज्ञान भी नहीं है, वहां लक्ष्य निर्धारित कर उनके ज्ञान का स्तर बढ़ाये जाने की प्रक्रिया अमल में लायी जाये। कलेक्टर ने टीचर्स ट्रेनिंग हेतु प्रि-टेस्ट तथा पोस्ट टेस्ट आयोजित किये जाने तथा निर्धारित दक्षता न प्राप्त कर पाने वाले टीचर्स को पुनः टेªनिंग प्रोग्राम में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करने को कहा। जिले के आठ उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल्स में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु लायब्रेरी स्थापित करने, इसका रजिस्टर संधारित करने एवं बच्चों का नियमित टेस्ट लिये जाने हेतु भी उन्होंने निर्देशित किया।
हायर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को क्लैट, आई.आई.टी. तथा मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु फॉर्म भरने के लिये प्रोत्साहित किया जाये तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैम्प्स आयोजित करने के भी उन्होंने निर्देश दिये। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी प्रारंभिक स्तर से ही करवाने हेतु उन्होंने कहा। आज आयोजित बैठक में सी.ई.ओ., जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, डी.पी.सी., जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्तरीय शैक्षणिक कोर कमेटी के सदस्यगण तथा विभिन्न माध्यमिक एवं प्रायमरी शासकीय शालाओं के प्राचार्यगण उपस्थित थे।

You may have missed