November 2, 2024

प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य में प्रशासन की मुस्तैदी को सराहा

जागरूकता प्रेक्षक श्री गोयल ने अधिकारियों की बैठक ली
रतलाम 26 अक्टूबर/ भारत निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त जागरूकता प्रेक्षक आशीष गोयल ने आज यहां अधिकारियों की बैठक में जिले में विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए की जा रही तैयारियों तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे भी मौजूद थे।
प्रेक्षक श्री गोयल ने निर्वाचक नामावली में दर्ज सौ फीसदी मतदाताओं के निर्वाचक फोटो परिचय पत्र तैयार कर लिए जाने को बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए इसके लिए कलेक्टर श्री दुबे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कदम उठाए जाएं ताकि मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक रहे। इसके लिए विशेष रूप से शहरी जनता,महिलाओं और अन्य छूटे हुए समूहों पर ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए। .श्री गोयल ने कहा कि स्वीप प्लान इस दृष्टि से काफी अहमियत रखता है।प्रेक्षक ने कहा कि बतौर जागरूकता प्रेक्षक वे समूची निर्वाचन प्रक्रिया को सकारात्मकता की ओर अग्रसर करने की दिशा में कदम उठाएंगे।इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसके पूर्व परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री भविष्य खोब्राागड़े ने जिले में स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों तथा प्रचार-प्रसार कार्य पर पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के जरिए विस्तार से प्रकाश डाला।
जागरूकता प्रेक्षक श्री गोयल ने जिले में स्वीप प्लान के अन्तर्गत किए गए कार्य को प्रशंसनीय बताया और विश्वास व्यक्त किया कि निश्चय ही इसका असर आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।उन्होंने रतलाम नगर में पूर्व में कम मतदान प्रतिशत को रेखांकित करते हुए इसे बेहतर बनाने के लिए कोशिशों की जरूरत बताई।उन्होंने जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान वाले दस प्रतिशत मतदान केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।श्री गोयल ने कहा कि मतदाता का मतदान केन्द्र तक पहुंचना और मत देना सुनिश्चित करने के लिए हमें उसे हरसंभव सहूलियत देनी होगी।मतदाता को उसके मतदान केन्द्र के बारे में मालूम होना चाहिए और उसे यह जानकारी भी होनी चाहिए कि मतदाता के रूप में उसका नाम दर्ज है।कुल मिलाकर हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि मतदाता के वोट डालने की पूरी प्रक्रिया उसके लिए एकदम सहज और सुगम हो।
श्री गोयल ने लीड बैंक अधिकारी से अपेक्षा की कि सभी बैंक शाखाओं में मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करने वाले होर्डिंग आदि लगवाने का बंदोबस्त करें। इसी प्रकार अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी और बीएसएनएल के अधिकारियों से उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले बिल के साथ मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करने संबंधी संदेश भी प्रसारित कराने की दृष्टि से उपयुक्त कदम उठाने को कहा गया। जागरूकता प्रेक्षक ने कलेक्टर श्री दुबे को भी निर्देश दिए कि शहर के भ्रमण के दौरान चयनित स्थलों पर मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित होर्डिंग लगवाए जाएं। श्री गोयल ने बैठक में मौजूद शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों को भी निर्देशित किया कि वे 18से19वर्ष के नव मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की पहल करें।उन्होंने इस काम को बेहद महत्वपूर्ण बताया।इसी प्रकार महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की भी जरूरत बताई। प्रेक्षक ने सरकारी दफ्तरों के बाहर भी मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित बैनर लगवाने को उपयोगी बताया।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि असाक्षर और उच्च शिक्षित लोग उस समूह का बड़ा हिस्सा होते हैंै जो अपना वोट डालने के प्रति उपेक्षा भाव रखता है।उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों श्रेणी के लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।श्री दुबे ने जिला परिवहन अधिकारी  विक्रमजीत सिंह कंग को बसों के जरिए भी मतदान के संदेश का प्रसार करने के लिए कदम उठाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि बैंकों की भी यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी करने के प्रयासों में सहयोग दें। उन्होंने सहकारी बैंक और मण्डियों में भी मतदान के संदेश का प्रसार कराना उपयोगी बताया।
बैठक में मौजूद प्रो.अजहर हाशमी ने शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर वार्ड में अवेयरनेस कॉर्नर बनाए जाने की जरूरत बताई जहां मतदाताओं से उनके मताधिकार के उपयोग के बारे में चर्चा कर उन्हें प्रेरित किया जा सके। उन्होंने स्कूलों एवं कालेजों में इस बारे मे संगोष्ठी आयोजित किए जाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने अच्छे वक्ताओं और लेखकों से भी मताधिकार के इस्तेमाल के लिए शहरी मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील की।श्री हाशमी ने प्रशासन की ओर से इस संबंध में चार पृष्ठ की पुस्तिका निकाले जाने का भी सुझाव दिया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्मल उपाध्याय,सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका और एसडीएम  सुनील कुमार झा तथा स्वीप प्लान से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद थे।prekshak2

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds