November 2, 2024

दो ग्राम सचिवों को नोटिस

रतलाम 25 अक्टूबर  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनील कुमार झा ने सम्पत्ति विरूपण के मामलों में निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करने के कारण दो पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। कु.गजेन्द्र कुंवर सचिव ग्राम पंचायत लुनेरा और विक्रमसिंह मकवाना प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत बम्बोरी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब माँगा गया है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत सचिवों को पानी का टैंकर,सार्वजनिक पानी की टंकी,आंगनबाड़ी व पंचायत भवन,स्कूल व अन्य स्थानों से प्रचार-प्रसार,नारे,फोटो आदि को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए थे। उन्हें शासकीय भवनों पर लिखे गए राजनैतिक दलों के प्रतीक चिन्ह अथवा अन्य लेखन को हटाने के लिए भी पाबंद किया गया था। उपरोक्त पंचायत सचिवों व्दारा निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करने के कारण उन्हें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।

सभा आयोजन के लिए नियमानुसार अनुमति ली जाए

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव दुबे ने सचेत किया है कि राजनैतिक दल अपनी प्रस्तावित सभा के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक अनुमति प्राप्त करने के बाद ही सभा का आयोजन करें।
श्री दुबे ने कहा है कि राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को किसी प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पूर्व से ही उपयुक्त समय पर सूचना दे देनी चाहिए ताकि वे यातायात को नियंत्रित करने एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठा सकें। राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि प्रस्तावित सभा स्थल पर किसी प्रकार के प्रतिबंधात्मक आदेश (निषेधाज्ञा) लागू न हों। यदि ऐसे आदेश लागू हों तो उनका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। आयोजकों को समय से आवेदन कर ऐसे आदेशों से छूट प्राप्त कर लेनी चाहिए।
यदि किसी प्रस्तावित सभा के संबंध में लाऊडस्पीकर्स के उपयोग या किसी अन्य सुविधा के लिए अनुमति या अनुज्ञप्ति प्राप्त की जाना हो तो संबंधित अधिकारी के पास काफी पहले ही आवेदन कर इसकी अनुमति या अनुज्ञप्ति प्राप्त कर लेनी चाहिए। किसी सभा के आयोजकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे सभा में विघ्न डालने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए ड¬ूटी पर तैनात पुलिस की सहायता प्राप्त करें। आयोजकों को ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध स्वयं कोई कार्यवाही करने से परहेज रखना चाहिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds