पैम्पलेट वितरण मामले में डॉ.शर्मा दोषी
नियमानुसार कार्यवाही होगी
रतलाम,9 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट के दावेदार शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा भी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे है। कुछ दिनों पूर्व अखबारों में डाले गए पैम्पलैट्स के मामले में उन्हे दोषी पाया गया है। अब उनके विरुध्द चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व अखबारों में रखकर एक चुनावी पर्चा वितरित किया गया था। यह पर्चा शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा द्वारा वितरित करवाया गया था। पर्चे के मामले में शिकायत होने पर जिला प्रशासन द्वारा जब डॉ.शर्मा को नोटिस जारी किया गया तब डॉ शर्मा ने इस पैम्पलैट से पूरी तरह पल्ला झाड लिया था। उन्होने कहा था कि इस पैम्पलैट से उनका कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई जांच में पैम्पलेट के मुद्रण और वितरण के लिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ,राजेश शर्मा को दोषी पाया गया है। उक्त पर्चे पर मुद्रक का नाम और पैम्पलेट्स की संख्या का भी उल्लेख नहीं था। सीएसपी ने अपना जांच प्रतिवेदन निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। इस प्रतिवेदन में डॉ.शर्मा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और पुस्तक रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार अब उनके विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।