मध्य प्रदेश

राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारी बने आईएएस

भोपाल 9 अक्टूबर.भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने मध्‍यप्रदेश के राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के रूप  में पदोन्‍नत करने संबंधी अधिसूचना म्ंगलवार को जारी कर दी है ।इनमे रतलाम में अपर जिला दंडाधिकारी रह चुके शेखर वर्मा भी शामिल है .
वर्ष 2010 में उपलब्‍ध 7 पदों में से 5 पर जिन एसएएस अधिकारीयों को आईएएस में पदोन्‍नत किया गया हैं वे है – पन्‍नालाल सोलंकी, नरेश पाल कुमार, नासिर अहमद, नारायण सिंह चौहान तथा रविन्‍द्र कुमार मिश्रा ।
इसी प्रकार वर्ष 2011 में उपलब्‍ध 22 में से जिन 17 राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आईएएस में पदोन्‍नत किया गया हैं वि है – राजा भैया प्रजापति, नारायण सिंग परमार, मधुकर आग्‍नेय, प्रकाश चन्‍द्र जांगरे, श्रीनिवास शर्मा, आलोक कुमार शर्मा, राजीव शर्मा, मुकेश कुमार शुक्‍ला, अलका श्रीवास्‍तव, राम प्रसाद भारती, दुर्ग विजय सिंह, शेखर वर्मा, अजय सिंह गंगवार, अरूणा गुप्‍ता, अशोक कुमार वर्मा, राजेश कुमार जैन तथा रविन्‍द्र सिंह शामिल हैं।

Back to top button