November 2, 2024

निर्वाचन संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन हो- कलेक्टर

किसी का लिहाज न करें, कोई रियायत न बरतें
कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
रतलाम 7 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले सभी निर्देशों का हर-हाल में पालन सुनिश्चित करें। आदेशों के उल्लंघन के मामले में किसी का कोई लिहाज न किया जाए और न ही किसी के साथ कोई रियायत बरती जाए। श्री दुबे आज यहां अधिकारियों के साथ एक बैठक में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने निर्वाचन के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग आफिसर्स को सचेत किया कि शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की दृष्टि से सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।श्री दुबे ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा यह कहे जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की कि कुछ कर्मचारी निर्वाचन संबंधी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।कलेक्टर ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के निलम्बन की कार्यवाही की जाए।उन्होंने आयुक्त नगर निगम  सोमनाथ झारिया को निर्देश दिए कि वे पृथक् दल गठित कर संपत्ति विरूपण के मामलों में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को बेहद गंभीरता से लिया जाए और इनकी तत्काल जांच कराकर जरूरी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कम्युनिकेशन प्लान को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  सी.एल. पासी को इस दायित्व के संबंध में सजगता रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी सेक्टर आफिसर्स को ताकीद की कि वे दिन में एक बार उप जिला निर्वाचन अधिकारी से आवश्यक रूप से संपर्क करें।
बैठक में अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय ने सेक्टर अधिकारियों के काम को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्हें सम्पत्ति विरूपण के मामलों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। ऐसे सभी पोस्टर्स,बैनर अथवा अन्य प्रचार सामग्री तत्काल हटाई जानी चाहिए जो सरकारी सम्पत्ति पर अथवा सार्वजनिक स्थानों में लगाई गई हो।सभी विभाग प्रमुखों को भी उनकी विभागीय परिसम्पत्तियों का मुआयना कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन पर चुनाव प्रचार से संबंधित किसी प्रकार की सामग्री नहीं लगाई गई हो और न ही किसी प्रकार के नारे अंकित किए गए हों।अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी  धर्मेन्द्र पाटीदार को आगाह किया कि वे तत्परता से कार्यवाही करते हुए बिजली खम्बों को प्रचार स्तम्भ बनने से रोकें। श्री उपाध्याय ने बीते दो दिन में नगर निगम व्दारा सार्वजनिक स्थलों से प्रचार सामग्री हटाने में की गई कार्यवाही की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जाए और आयुक्त नगर निगम इस बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट पेश करें।
अपर कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को आगाह किया कि यदि वे स्वयं विभागीय परिसम्पत्तियों से प्रचार-सामग्री अथवा नारे आदि नहीं हटाते तो जिला प्रशासन व्दारा यह काम किया जाएगा और संबंधित विभाग प्रमुख के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।श्री उपाध्याय ने बैठक में मौजूद सेक्टर आफिसर्स को उनके दायित्वों की जानकारी देते हुए अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वों को पूरी क्षमता से अंजाम देंगे।उन्होंने निर्देश दिए कि वे तत्काल अपने सेक्टर का भ्रमण शुरू करें और शाम तक इस बारे में अपनी रिपोर्ट पेश करें।उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स के लगातार क्षेत्र का दौरा करने से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स विशेष रूप से अपने सेक्टर में कानून एवं व्यवस्था का जायजा लें और किसी भी प्रकार की आशंका होने पर सीधे उन्हें रिपोर्ट करें।श्री उपाध्याय ने कहा कि अपने सेक्टर में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों में कार्यवाही के लिए सेक्टर आफिसर्स व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
अपर कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए किसी से भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है।उन्हें स्वयं आवश्यकतानुसार सख्ती बरतनी चाहिए और पूरी प्रक्रिया निर्देशानुसार पारदर्शी रखी जानी चाहिए।एडीएम ने चेतावनी दी कि यदि बारम्बार निर्देशों के बावजूद कोई अधिकारी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाता तो उसके विरूद्ध सीधे निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर,उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार धोका,संयुक्त कलेक्टर  आर.के.नागराज,एसडीएम रतलाम  सुनील झा और एसडीएम सैलाना के.सी. जैन भी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds