November 21, 2024

शनिवार को उज्जैन से डबल डेकर ट्रेन

भोपाल-इंदौर के मध्य उद्धाटक सेवा
उज्जैन 27 सितम्बर ।  रेल प्रशासन घोषणानुरुप भोपाल-इंदौर-भोपाल एसी डबल डेकर एक्सप्रेस नियमित सेवा के रुप में शनिवार 28 सितंबर से प्रारंभ कर रहा है। ट्रेन संख्या 2218322184 हबीबगंज-इंदौर-हबीबगंज एसी डबल डेकर एक्सप्रेस तथा 2218522186 भोपाल-इंदौर-भोपाल की यह नियमित सेवा रहेगी। इसका शुभारंभ शुक्रवार को होगा। नई ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों से 27 सितंबर से प्रारंभ होगा।
इस ट्रेन में 2 जनरेटर पावर कार व 11 वातानुकूलित चेयर कार कोच रहेंगे। उद्धाटक सेवा के रुप में ट्रेन संख्या 22183 हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर ट्रेन शुक्रवार को सायं 4.55 बजे हबीबगंज से चलकर 5.10 बजे भोपाल, 5.49 बजे सिहोर, 6.53 बजे शुजालपुर, 8.18 बजे मक्सी, 8.58 बजे देवास, 9.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
नियमित सेवा कब-कहां?
हबीबगंज-इंदौर-हबीबगंज- ट्रेन संख्या 22183 हबीबगंज इंदौर एसी डबर डेकर एक्सप्रेस नियमित सेवा के रुप में 28 सितंबर से प्रतिदिन प्रात: 6 बजे हबीबगंज से चलकर 6.10 बजे भोपाल, 6.47 बजे सिहोर, 7.20 बजे शुजालपुर, 8.13 बजे मक्सी, 8.46 बजे देवास होते हुए प्रतिदिन प्रात: 9.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22184 इंदौर-हबीबगंज एसी डबल डेकर एक्सप्रेस प्रतिदिन 7.20 बजे इंदौर से चलकर 8.01 बजे देवास, 8.46 बजे मक्सी, 9.29 बजे शुजालपुर, 10 बजे सिहोर, 10.55 बजे भोपाल होते हुए 11.20 बजे हबीबगंज पहुंचेगी।
भोपाल-इंदौर-भोपाल – ट्रेन संख्या 22185 भोपाल-इंदौर एसी डबल डेकर एक्सप्रेस शनिवार से प्रतिदिन 2.35 बजे भोपाल से चलकर 3.02 बजे सिहोर, 3.32 बजे शुजालपुर, 5 बजे उज्जैन , 6.03 बजे देवास होते हुए सायं 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22186 इंदौर-भोपाल एसी डबल डेकर एक्सप्रेस प्रतिदिन प्रात: 10 बजे इंदौर से चलकर 10.36 बजे देवास, 11.25 बजे उौन, 12.48 बजे शुजालपुर, 1.16 बजे सिहोर तथा 2.05 बजे भोपाल पहुंचेगी।
2 अक्टूबर से इंदौर-जयपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे यात्रियों की बढ़ी संख्या व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर से जयपुर से तथा 2 अक्टूबर से इंदौर से स्पेशल ट्रेन चला रहा है। ट्रेन संख्या 09727 जयपुर-इंदौर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 1 अक्टूबर से 26 नवंबर 13 तक जयपुर से प्रति मंगलवार रात्रि 9.05 बजे चलेगी, बुधवार को प्रात: 7.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09728 इंदौर-जयपुर स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति बुधवार रात्रि 10.25 बजे इंदौर से चलकर गुरुवार को 8.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

You may have missed