April 24, 2024

बंबई वालों की धर्मशाला पर बनेगा पुलिस कंट्रोल रुम

सिंहस्थ 206 के लिए प्लान स्वीकृत
उज्जैन 27 सितम्बर ।  रामघाट के निकट स्थित बम्बई वालों की धर्मशाला पर सिंहस्थ-2016 के लिये पुलिस कंट्रोल रुम बनाया जायेगा। इस हेतु आज संभागायुक्त अरुण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पुलिस कंट्रोल रुम के आर्किटेक्चरल प्लान को स्वीकृत किया गया। बैठक में सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, पुलिस महानिरीक्षक वी.मधुकुमार, कलेक्टर बी.एम.शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक आई.पी.कुलश्रेष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनुराग, उपायुक्त राजस्व एन.एस.परमार, नगर निगम आयुक्त विवेक श्रोत्रिय एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में वास्तुविद् श्रीकान्त वैशंपायन ने जानकारी दी कि प्रस्तावित पुलिस कंट्रोल रुम की डिजाईन में प्रथम तल पर कवर्ड पार्किंग, आफिस ब्लॉक, ड्रायवर लॉबी तथा कम्युनिकेशन कंट्रोल रुम स्थापित किया जायेगा। इसमें वाहन एवं व्यक्तियों के लिये पृथक-पृथक लिफ्ट का प्रावधान किया गया है। इसी तरह कंट्रोल रुम के द्वितीय तल पर मीडिया सेन्टर, सीसीटीवी, वायरलेस टॉवर रहेंगे। तृतीय तल पर दो मीटिंग हॉल 10 गुणा 14 वर्गफीट के, 13 रेस्टरुम का प्रावधान किया गया है। इसके ऊपर दो कोनों पर दो वॉच टॉवर बनाये जायेंगे। वॉच टॉवर की ऊँचाई भूतल से लगभग 70 फीट रहेगी। बैठक में कंट्रोल रुम पर पहुंचने के लिये एलीवेटेड पुलिया निर्माण पर भी चर्चा हुई तथा निर्देश दिये गये कि इस पुलिया के दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिये भी स्थान रखा जाये। संभागायुक्त ने पुलिया निर्माण हेतु डीपीआर शीघ्र बनाने के निर्देश सेतु संभाग की कार्यपालन यंत्री को दिये हैं। बैठक में सेतु संभाग के अधीक्षण यंत्री एवं मुख्य अभियंता भी शामिल हुए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds