November 24, 2024

कृषि विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
रतलाम,24 सितम्बर (इ खबर टुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने रतलाम के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उक्त अधिकारी ने एक किसान के खिलाफ अमानक बीज विक्रय का प्रकरण नहीं बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जनकलाल सखवार ने ग्राम सिमलावदा निवासी रामेश्वर पिता उंकारलाल पाटीदार के निवास पर पंहुच कर मटर के बीज का पंचनामा बनाया था। रामेश्वर का कहना था कि उक्त बीज गांव के करीब दस किसान सहकारिता के आधार पर खरीद कर लाए थे और इसे बोने वाले थे। लेकिन कृषि विस्तार अधिकारी ने उन पर आरोप लगाया कि वे अमानक बीज विक्रय कर रहे है। कृषि विस्तार अधिकारी ने रामेश्वर से कहा कि यदि वह इस प्रकरण से बचना चाहता है,तो उसे साठ हजार रु.की रिश्वत देना होगी। बाद में मामला बीस हजार रु.पर तय हुआ। रामेश्वर ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की और लोकायुक्त पुलिस की योजना अनुसार आज दोपहर रामेश्वर कलेक्टोरेट परिसर में जनपद कार्यालय के पास स्थित कृषि विस्तार अधिकारी के कार्यालय में पंहुचा। योजना अनुसार उसने रिश्वत की रकम जनकलाल सखवार को सौंपी और संकेत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट अधिकारी को धर दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट अधिकारी के विरुध्द भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

You may have missed