November 24, 2024

इंसास रायफल चुराने वाले पर 25 हजार का ईनाम

डीजीपी ने ली जानकारी, पुलिस कर रही जांच
उज्जैन 22 सितम्बर। शुक्रवार को पीजीबीटी होस्टल के स्ट्रांग रूम में रखी वोटिग मशीन ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एसएफ जवान की इंनसास रायफल और कारतूस चोरी हो गये थे। शनिवार को घटना की जानकारी लगने पर प्रदेश पुलिस मुखिया ने रायफल चुराने वाले पर 25 हजार का ईनाम धोषित किया।
2013 विधानसभा चुनाव के लिए निवार्चन आयोग से आई ईवीएम वोटिग मशीन को पीजीबीटी होस्टल के कमरे में रखवाया गया है। वोटिग मशीनों की सुरक्षा के लिये यहां पर एसएफ के सशस्त्र जवान एसएफ आरक्षक 704 मधुसुदन पटेल,रमेश दुबे, एपीसी मोहनलाल भदौल, राजेंद्र यादव, रामचंद्र यादव और किशोर यादव को तैनात किया गया। शुक्रवार की रात डयूटीरत मधुसूदन पटेल की नींद लग जाने पर बदमाश उसकी इंसास रायफल और करीब 20 कारतूस चोरी कर ले गए। इस मामले में एसपी अनुराग ने आरक्षक मधुसुदन पटेल सहित मोहनलाल और रमेश दुबे को निलंबित कर सीएसपी विजय डाबर को जांच के आदेश दिए। इधर इतनी गंभीर लापरवाही और सुरक्षा में सेंध की जानकारी शनिवार को प्रदेश पुलिस मुखिया डीजीपी नंदन दुबे को लगी। डीजीपी दुबे ने मामले में पूरे घटनाक्रम की जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियो से ली। डीजीपी दुबे ने घटना की गंभीरता को देखते हुए इंसास रायफल चोरी करने वाले आरोपी पर 25 हजार रूपये का ईनाम धोषित किया। इधर पुलिस एसएफ के जवानो से पूछताछ करने के अलावा जांच करती रही। परंतु कोई विशेष सुराग पुलिस के हाथ नही लगे।

You may have missed