दो घण्टे में साढे तीन इंच बारिश
न्यूरोड समेत अनेक ईलाकों में पानी भरा
रतलाम,21 सितम्बर(इ खबरटुडे)। लम्बे समय तक आसमान से दूर रहे बादल आज लौटे और कहर बनकर बरसे। दिन में साढे तीन इंच बारिश हो गई। शाम करीब साढे चार बजे शुरु हुई तूफानी बारिश करीब दो घण्टे चलती रही। इस तूफानी बारिश से जहां तमाम नाले उफन गए वहीं तमाम सड़कों पर पानी भर गया। दो बत्ती,न्यूरोड समेत आधे शहर में बाढ जैसे नजारे दिखाई देने लगे।
पिछले कई दिनों से आसमान साफ था और ऐसा लगने लगा था कि बादल पक्के तौर पर जा चुके है। पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे। लेकिन बीती शाम अचानक आसमान पर बादलों ने डेरा जमा लिया था और मध्य रात्रि के बाद हल्की बारिश भी हुई थी।
आज सुबह से आसमान पर बादलों का कब्जा था। सुबह की शुरुआत तो सूखी था लेकिन दोपहर होते होते एक बार थोडी देर के लिए तेज बारिश हुई। शाम साढे चार बजे तो बादलों ने अपना रौर्द्र रुप दिखाया। करीब दो घण्टे तक मूसलाधार बारिश होती रही। देखते ही देखते शहर की तमाम सड़कें पानी में डूब गई। दो बत्ती और न्यू रोड पर तो बाढ जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। शहर के तमाम नाले उफन रहे थे।
शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। शाी नगर का नाला खतरनाक तरीके से उफनने लगा। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक शाम छ: बजे तक शहर में साढे तीन इंच पानी गिर चुका था। पानी कुछ समय के लिए रुका लेकिन लगभग आठ बजे फिर शुरु हो गया। हांलाकि इस बार बारिश की गति कुछ धीमी थी। समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी थी।
सफाई व्यवस्था की पोल खुली
हर बार तेज बारिश होने पर शहर का दो बत्ती इलाका पानी में डूब जाता है। दो बत्ती से सिन्धी बिल्डींग तक पूरे न्यू रोड पर पानी की वजह से हाहाकार मच जाता है। इसका असर अजंता टाकीज पुलिस लाइन के मकानों पर भी होता है। इस पूरे ईलाके का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह जाम हो चुका है। हर बार यहां समस्या पैदा होती है लेकिन नगर निगम का सफाई अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। हर बारिश में इस सड़क पर आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,वहीं यहां रहने वाले निवासियों को भी नारकीय यातना झेलना पडती है। लेकिन न तो क्षेत्रीय पार्षद और ना नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता।