खत्म होने के एक घण्टे में मीटिंग के मिनट्स बनाने होगें-कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने टी.एल. की बैठक में दिये निर्देश
रतलाम ,12 जून (इ खबरटुडे)। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि समस्त प्रकार की बैठकों के खत्म होने के एक घण्टे की समयावधि में ही मीटिंग के मिनट्स बनाकर सरक्युलेट करने होगे।
उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय बैठकों के आयोजन के पूर्व उनका एजेंटा व्यवस्थित रूप से बनाया जाये। मीटिंगों की समयावधि एक घण्टे से अधिक की नहीं रखी जाये और मीटिंग खत्म होने के बाद तत्काल मिनट्स तैयार किये जाकर जारी किये जाये।
उन्होने कहा कि इससे कार्य में गति आयेगी और संबंधित अधिकारियों को पता होगा कि कौन से अधिकारियों को क्या करना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम अंतर्गत आने वाली सेवाआंे और उनके दायित्वों का भलीभांति अध्ययन करने के लिये भी निर्देशित किया है। आज की टी.एल. बैठक में विभागीय समीक्षा संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ ने की।