June 13, 2024

मंदसौर के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे विजयवर्गीय

इंदौर/मंदसौर,12 जून (इ खबर टुडे)।प्रदेश में किसान आंदोलन थमने से बाद हालत होने लगे हैं। इस आंदोलन के दौरान मंदसौर में घायल हुए लोगों को देखने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को सुबह एमवाय अस्पताल पहुंचे।अस्पताल पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने घायलों से हालचाल पहुंचे और हरसंभव मदद दिलाने का वादा किया।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर कांग्रेस को कुछ भी बोलने का हक नहीं है क्योंकि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को सिर्फ दो घंटे बिजली मिलती थी, उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां थे।

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए सिंधिया ने प्रदेश के लिए क्या है, यह भी बताना चाहिए। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदेश सरकार से कोई शिकायत नहीं है। किसानों को गोली मारने के मामले में न्यायिक जांच की जा रही है।

You may have missed