mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मंत्री काश्यप देवास में आयोजित उद्यमी समागम का शुभारंभ करेगें

भोपाल,13 जून (इ खबर टुडे ) । लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष, राजेश मिश्रा और महामंत्री अरूण सोनी ने वल्लभ भवन, मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री, चेतन्य कुमार काश्यप से भेंट की। उन्होंने श्री काश्यप को 6 अगस्त 24 को देवास में आयोजित मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करने का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री जी ने स्वीकार किया।

लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष, राजेश मिश्रा ने बताया की इस उद्यम समागम में देश के लगभग 3000 उद्यमी भाग ले रहे है। यह कॉन्क्लेव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह-सरकार्यवाहक डॉ. कृष्ण गोपाल के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।

इस मुलाकात में उन्होने दोहराकर, उद्योग अनुदान सहायता और डी. बी.टी. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। म०प्र० एमएसएमई विकास प्रोत्साहन नीति-2021 में संशोधन कर धान के अलावा चना, मक्का, मसूर, सोयाबीन, गेंहू एवं सरसों आदि से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी पूंजी अनुदान दिये जाने का अनुरोध किया। चर्चा में यह भी निवेदन किया गया कि एमएसएमई पॉलिसी के अन्तर्गत निवेश अनुदान प्रकरणों के निकारण की समय-सीमा भी निर्धारित होना चाहिए। श्री काश्यप ने लघु उद्योग भारती की मांगो पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button