December 25, 2024

MP में कलेक्टर से मारपीट, जान बचाने थाने लौटी पुलिस

naxal reply

मंदसौर,07जून (इ खबर टुडे)।​मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के लगातार छठे दिन भी हिंसा हो रही है। मंदसौर में एक दिन पहले फायरिंग में छह किसानों की मौत हुई थी। इसके बाद गुस्साए किसानों ने बुधवार को जिले के बरखेड़ा पंत में एसपी और कलेक्टर के साथ धक्कामुक्की की। कलेक्टर को सिर पर मारा। उनके कपड़े भी फट गए। मामला यही नहीं थमा।फायरिंग में मारे गए एक शख्स के अंतिम संस्कार के बाद भीड़ पुलिस की ओर दौड़ी। पुलिस के कई जवान जान बचाने के लिए भागकर पिपलिया मंडी थाने लौट गए। थाने के बाहर 600 जवान और उतने ही किसान अामने-सामने हो गए। मीडियाकर्मियों से भी मारपीट हुई। जिले में फिलहाल कर्फ्यू है। इस बीच, कांग्रेस के मध्य प्रदेश बंद का मिला-जुला असर रहा। राहुल गांधी भी मंदसौर नहीं पहुंचे। वे एक-दो दिन में यहां आ सकते हैं।
आंदोलन महाराष्ट्र से शुरू हुआ था
– कर्ज माफी और दूध के दाम बढ़ाने जैसे मुद्दे पर आंदोलन महाराष्ट्र में 1 जून से शुरू हुआ था। वहां अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
– मध्य प्रदेश के किसानों ने भी कर्ज माफी, मिनिमम सपोर्ट प्राइस, जमीन के बदले मिलने वाले मुआवजे और दूध के रेट को लेकर आंदोलन शुरू किया। शनिवार को इंदौर में यह आंदोलन हिंसक हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds