November 25, 2024

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

रतलाम,04 मई (इ खबरटुडे)।जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत विभिन्न आय जनित उद्योग एवं सेवा व्यवसायों के लिए बैंको के माध्यम से ब्याज सहित वसूली योग्य ऋण वितरण कराने हेतु जिले के बीपीएल अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, योजना सम्पूर्ण राजस्व जिले में संचालित है।

योजना में इकाई लागत अधिकतम पचास हजार रूपये में मार्जिन मनी के रूप में इकाई लागत का पचास प्रतिशत अधिकतम पन्द्रह हजार रूपये विभाग द्वारा दिये जावेगे। जिले की सभी राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंक शाखाओं को लक्ष्य आवंटित किये गये है।

कार्यपालन अधिकारी, जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादति जिला रतलाम ने बताया कि उक्त योजना हेतु इच्छुक आवेदक अनुसूचित जाति का हो, आवेदक जिले का मूल निवासी हो, आवेदक बीपीएल कार्डधारी हो, आवेदक अथवा उसके परिवार द्वारा पूर्व में किसी भी शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय विभाग/बैंक/संस्था से ऋण अनुदान का लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो, शासकीय अर्द्धशासकीय सेवा में न हो का शपथ पत्र संलग्न करे, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करें, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच हो, वोटर आई.डी.कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड होना आवश्यक है। उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता इस कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित महलवाड़ा रतलाम तथा दुरभाष क्रमंाक 07412-235380 पर सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed