पीएम के भाषण से बिफरा विपक्ष, कहा- अच्छे भाषण नहीं काम से आते हैं अच्छे दिन
नई दिल्ली,07 फरवरी(इ खबर टुडे)। लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए नोटबंदी समेत कई मुद्दों को उठाया। इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी के अलावा सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी जमकर तंज कसे।
इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम के भाषण को हिंसात्मक बताया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता शशि थरूर का कहना है कि भाषण नहीं काम चाहिए। प्रधानमंत्री द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा, ‘अच्छे भाषण से अच्छे दिन नहीं आते हैं, अच्छे दिन के लिए काम भी चाहिए।‘ जबकि कांग्रेस के वीरप्पा मोइली ने कहा कि बेहद बदलेभरा और घमंड से भरा जवाब। उनके पास इस मौके पर देश के लिए विजन पेश करते।
वहीं दूसरी तरफ पीएम के बयान का समर्थन करने हुए वैंकेया नायडू ने कहा, सदन में नेताओं को धैर्यपूर्वक सुनना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस तथ्य को पचा नहीं सकती कि लोगों ने उसे अस्वीकार कर दिया। भाजपा के एक अन्य नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘भूकंप कल आयी थी, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन आज जो भूकंप इनके दिल पर लगी है उसका असर कुछ दिन तक चलेगा।