November 24, 2024

एक वर्षीय कम्प्युटर कोर्स का निःषुल्क प्रषिक्षण आयोजित

रतलाम 22 नवम्बर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेष रोजगार एवं प्रषिक्षण परिषद(मेपसेट) एवं महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोदय विष्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावासों में एक वर्षीय कम्प्युटर कोर्स (डीसीए) का निःषुल्क प्रषिक्षण आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रदान किया गया।प्रभारी सहायक आयुक्त संजय निर्मल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रषिक्षण में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को छात्रावास में ही कम्प्युटर संसाधन केन्द्र स्थापित कर कम्प्युटर का प्रषिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि उत्तीर्ण 130 छात्र-छात्राआंे को 25 नवम्बर को सायकालं 4 बजे नालन्दा कम्प्युटर एवं व्यावसायिक प्रषिक्षण संस्था में मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय के प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगे।

26 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस
मध्यप्रदेष शासन द्वारा 26 नवम्बर 2016 को संविधान दिवस मनाये जाने के निर्देष दिये गये है। इस दिन समस्त शासकीय कार्यालयों, षिक्षण संस्थानों में संविधान की उद्देषीका को पढ़ा जायेगा। षिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबंध, वाद विवाद एवं भाषण संबंधी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के निर्देष दिये है।

You may have missed