November 24, 2024

उत्तराखण्ड से वापस लौटे तीर्थ यात्री

भाव-विभोर हुए परिजन
रतलाम 25 जून (इ खबर टुडे)। उत्तराखण्ड में भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर जिले के विभिन्न अंचलों के तीर्थ यात्री सोमवार देर रात रतलाम पहुंचे। सर्किट हाऊस में उनकी अगवानी रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी,बजरंग पुरोहित एवं नगर निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल व मनोहर पोरवाल ने की। इस मौके पर कलेक्टर  राजीव दुबे,पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक, अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय,तहसीलदार वीरेन्द्र कटारे भी मौजूद थे।
सर्किट हाऊस में बेसब्राी से इंतजार कर रहे परिजनों को देख यात्रा से लौटे लोग भाव विह्वल हो उठे। तमाम मुश्किलों के बाद अपनों से मुलाकात होने पर तीर्थ यात्रियों की आंखें नम हो उठीं। तीर्थ यात्रा से लौटे पं.नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारी वर्षा और पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते तमाम रास्ते बंद हो गए थे। बेहद कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने के बाद ही तीर्थ यात्री बाहर निकल पाए। उन्होंने बताया कि संकीर्ण मार्गों के एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई थी। खास तौर पर वृद्धजनों और महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे खतरनाक मंजर से सुरक्षित बाहर निकल पाना ईश्वर की कृपा से ही संभव हुआ है।
एक के बाद एक तीन बसों में उत्तराखण्ड के तीर्थ यात्री आए। सर्किट हाऊस में मौजूद राजनेताओं और अधिकारियों के साथ-साथ यात्रियों के परिजनों ने उनका भाव-भीना स्वागत किया। यात्रियों ने भी पूरे जोश-खरोश से हर-हर महादेव और बद्रीनाथ महाराज की जय का उद्घोष किया। इस मौके पर  राजेश घोटीकर के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकारगण भी मौजूद थे।

You may have missed