November 18, 2024

एसिड से भरा टैंकर दूध-पनीर की गाड़ी पर चढ़ा, दो की मौत

सीहोर,4 जुलाई (इ खबरटुडे)। भोपाल-इंदौर रोड स्थित आष्टा के पास सोमवार सुबह एसिड से भरा एक टैंकर ओवरटैकिंग के दौरान दूध और पनीर के वाहन पर चढ़ गया। इससे दूध-पनीर के वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बुरी तरह फंस गया जिसे दो घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

किसी चीज को बचाने के प्रयास में टैंकर दूध की गाड़ी पर चढ़ गया
जानकारी के मुताबिक एसिड से भरा टैंकर एमपी 09 के 7530 इंदौर से भोपाल की तरफ आ रहा था। उसी तरफ से नेचुरल कंपनी का दूध और पनीर का वाहन भी आ रहा था। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे आष्टा के पास टैंकर ने दूध के वाहन को ओवरटैक करने का प्रयास किया लेकिन सामने से किसी चीज को बचाने के प्रयास में टैंकर दूध की गाड़ी पर चढ़ गया।
एसिड से भरे टैंकर के दूध-पनीर के वाहन पर चढ़ने पर जीतू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति तथा एक अन्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इसी वाहन में सवार एक अन्य रोहित पुत्र महाराज नामक युवक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बुरी तरह से फंस गया। वह दर्द के कारण काफी देर तक कराहते हुए आवाज लगाता रहा और उसे बाहर निकलने के लिए चार जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की सहायता ली गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए भोपाल भेजा गया।

You may have missed