मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारी की मौत दुखद – जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ
मध्य प्रदेश में एक इमानदार आईपीएस अधिकारी की मौत काफी दुखद घटना है ।इस घटना ने ईमानदारी और सत्य की रह पर चलने वालों को काफी आहत किया है । हम स्वर्गीय नरेन्द्र के परिवार के साथ पूरी सद्भावना रखते है । माफियाओं द्वारा इमानदार अधिकारी की हत्या कोई नै बात नहीं है देश भर में ऐसी कई घटनाये हो चुकी है ऐसे में ईमानदारी से कार्य करने वालो के सामने क्या विकल्प रह जाता है ।या तो वे सत्य की राह छोड़ दे, भ्रष्ट हो जाये या एसी किसी घटना के शिकार हो जाये। ऐसे में भारत देश किस और जा रहा है यह प्रश्न विचारणीय है ।नरेन्द्र के परिवार के हम साथ पूरी सद्भावना रहते है तथा इश्वर से प्रार्थना करते है की उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें – शुभाशीष : : (जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ )