November 25, 2024

सामाजिक सुरक्षा मिशन के सर्वे हेतु अधिकारियों की नियुक्ति

उज्जैन 14 मार्च (इ खबरटुडे)। जिला कलेक्टर  बी.एम.शर्मा ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत हितग्राहियों के सर्वे एवं कम्प्यूटरीकरण कार्य हेतु पदाधिकारी नियुक्त किये हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के लिये इस कार्य हेतु अपर कलेक्टर/सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी होंगे। नगर निगम क्षेत्र के लिये आयुक्त नगर निगम नोडल अधिकारी होंगे। नगरीय क्षेत्र के लिये परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नोडल अधिकारी होंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने अधिकार क्षेत्र के चार्ज अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक चार्ज अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत झोनल अधिकारी तथा नगर पालिका/नगर परिषद के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी चार्ज अधिकारी होंगे। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के लिये सम्बन्धित तहसीलदार समन्वय अधिकारी होंगे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने इस कार्य के उत्तम क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने जानकारी एकत्रीकरण एवं कम्प्यूटरीकरण कार्य के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिये एक प्रगणक तथा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में दो से चार प्रगणक आवश्यकता अनुसार तथा नगर पालिका, नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक प्रगणक की नियुक्ति करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में अधिकारियों के एक दल का गठन किया जायेगा, जो कि सप्ताह में तीन दिवस भ्रमण करेगा तथा प्रगति की समीक्षा करेंगे। सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना-2011 के अन्तर्गत गठित गणना ब्लॉकों को नहीं तोड़ा जायेगा जैसे- एक ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले समस्त गणना ब्लॉक एक ही प्रगणक को आवंटित किये जायेंगे। इसी प्रकार नगर निगम के वार्ड के अन्तर्गत आने वाले समस्त गणना ब्लॉक के प्रगणकों को इस प्रकार बांटा जायेगा कि कोई गणना ब्लॉक छूटे नहीं। ग्रामीण क्षेत्र में छह प्रगणकों पर एक सुपरवाईजर, नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड पर एक सुपरवाईजर तथा नगर पालिका, नगर परिषद के प्रत्येक तीन वार्ड में एक सुपरवाईजर की नियुक्ति की जायेगी। नियुक्त किये गये प्रगणक/सुपरवाईजर की कुल संख्या के 10 प्रतिशत रिजर्व में रखे जायेंगे।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश अनुसार समस्त चार्ज अधिकारी चार्ज कार्यालय का निर्माण करेंगे। क्षेत्र के प्रगणकों द्वारा निर्धारित प्रारूप में एकत्र जानकारी की ऑन लाईन डाटा इंट्री करेंगे। चार्ज कार्यालय में प्रगणकों का डाटा इंट्री हेतु रोटेशन चार्ट तैयार किया जाये। रोटेशन अनुसार निर्धारित दिवस को प्रगणक चार्ज कार्यालय में आकर ऑन लाईन डाटा इंट्री का कार्य करवायेंगे। इस हेतु सम्बन्धित चार्ज अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा डाटा इंट्री प्रगति की प्रति दिवस समीक्षा करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि डाटा इंट्री में कोई व्यवधान/विलम्ब न हो। प्रगणकों/पर्यवेक्षकों एवं अन्य अधिकारियों के उपयोग हेतु आवश्यक संख्या में दिशा-निर्देश, परिचय-पत्र एवं पावती पर्ची नियत समयावधि मुद्रित करवाकर वितरित करवाना सुनिश्चित करें। प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को किट प्रदाय करने हेतु पेन, स्टेपलर एवं पिन, बैग आदि क्रय किये जायें। इस हेतु अधिकतम सीमा राशि सौ रूपये प्रति किट निर्धारित की गई है। रिजर्व प्रगणक/पर्यवेक्षक को किट प्रदाय नहीं की जायेगी।

You may have missed