निःशक्तजनों के परीक्षण हेतु विशेषज्ञ रहेगे शिविर स्थलों पर तैनात
रतलाम 10 मई(इ खबरटुडे)। निःशक्तजनों को प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने हेतु आगामी तीन दिनों में जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित परिचय सम्मेलनांे में परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जाकर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगे।
11 मई बुधवार को जनपद पंचायत आलोट एवं जावरा में, 12 मई गुरूवार को पिपलौदा एवं सैलाना में एवं 13 मई शुक्रवार को बाजना एवं रतलाम में निःशक्तजनों के शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
कोई विशेषज्ञ शिविर स्थल पर समय पर उपस्थित नहीं रहेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही
प्रत्येक जनपद पंचायत में आयोजित शिविरों में चार-चार डाॅक्टर तैनात किये गये है। जो कि निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करेगे। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विशेषज्ञों को निर्देशित किया गया हैं कि वे शिविर स्थलों पर नियत समय व दिनांक को अपनी पदमुद्रा के साथ शिविर में उपस्थित होकर निःशक्तजनों को प्रमाण पत्र प्रदाय करना सुनिश्चित करे। यदि कोई विशेषज्ञ शिविर स्थल पर समय पर उपस्थित नहीं रहेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित चिकित्सक की होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि रतलाम जिले में निःशक्तजनों के समग्र स्पर्श पोर्टल पर निःशक्तता प्रमाण पत्र, आधार नम्बर, फोटो एवं मोबाईल नम्बर अपलोड कर चिन्हाकन एवं सत्यापन के कार्य के साथ कृत्रिम अंग, सहायक उपकरणों के लिये निःशक्तजनों का चिन्हाकन एवं निःशक्तजनों का परिचय सम्मेलन समय सीमा में किया जाना है। इस हेतु विशेषज्ञों की ड्युटी शिविर स्थलों पर लगाई गई है।