May 19, 2024

वृक्षारोपण का महा अभियान चलेगा रतलाम में – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 11 मई(इ खबरटुडे)। प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग श्री केसरी तथा कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज ग्राम गोपालपुरा एवं ग्राम पिपलौदी में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत विशेष ग्रामसभा बैठक आयोजित की।

बैठकों में प्रमुख सचिव श्री केसरी के द्वारा ग्राम पंचायत की पंचवर्षीय कार्य योजना, हितग्राही मूलक योजनाएॅ, वृक्षारोपण, तालाब गहरीकरण, विद्युत व्यवस्था, बीपीएल, नामातंरण, सीमाकंन, स्वच्छ शौचालय, शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चे आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने पेयजल समस्या के निराकरण हेतु अधिक से अधिक जल संग्रहण, वृक्षारोपण एवं जल संरचनाओं के निर्माण पर विशेष बल दिया।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान ग्राम पिपलौदी में सभी के लिये शौचालय बनवाने की रणनीति तैयार कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। पंचायत की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम की जनसंख्या 4184 होकर मनरेगा अंतर्गत 56 प्रकार के कार्य चल रहे है। जिसमें 387 मजदूरों को नियोजित किया गया है।
ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 22 हितग्राही सूचीबद्ध किये गये हैं। ग्राम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मछली पालन एवं बकरी पालन से संबंधित कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। पंचायत की वार्षिक आय जलकर द्वारा नब्बे हजार बतायी गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नलजल संबंधी कार्य के संधारण हेतु इस राशि का उपयोग किया जा सकता है। पंचायत की वार्षिक आय बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम में रोजगार कौशल के 20 नाम प्रस्तावित किये गये। जबकि जैविक खेती, 20 गोबर गैंस प्लांट एवं नाडेप ग्राम होने के विषय में बतलाया गया।
 
कलेक्टर ने वृक्षारोपण कार्य तीन प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया। सर्वप्रथम रोड़ के आसपास ऐसे पौधे लगाये जायेगे जिन्हें पशु नहीं खाते। द्वितीय परीसर स्थलों जैसे पंचायत भवन, शाला भवन, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन इत्यादि जिनके आसपास बाउण्ड्रीवाल है। वहां पर वृक्षारोपण किया जायेगा। तृतीय नंदन फलोद्यान जिसमें नींबु, संतरा, अनार आदि की खेती को प्रोत्साहित किया जायेगा। वनाधिकार पत्र वाले हितग्राही भी नंदन फलोद्यान लगाये तथा जल संरक्षण हेतु खेत तालाब बहु उपयोगी संरचना है। पाॅच से छः बीद्या जमीन वाले कृषक भी अपने खेत में आधा बीद्या हिस्से में खेत तालाब बना सकते है। इससे जल संरक्षण होने के साथ -साथ मिट्टी में नमी भी बनी रहती है। इसके बहुआयमी लाभों के बारे में बतलाया गया।
जिला वन मण्डलाधिकारी ने कहा कि सभी को बेस्ट क्वालिटी के पौधे उपलब्ध कराये जायेगे। वनाधिकार पत्र धारकों के लिये बांस के पौधो की योजना चलायी जा रही है। योजनान्तर्गत जीवित पौधे पर छः रूपये प्रति पौधे पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने की योजना है। इसके साथ-साथ वन विभाग द्वारा फलदार पौधे जैसे जामफल, कटहल, आम आदि बेस्ट क्वालिटी के उपलब्ध कराये जायेगे। पौधो को लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करके बड़ा करना अधिक महत्वपूर्ण कार्य है। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यो निस्तारी तालाब, खेत सड़क, खेल मैदान, कपिलधारा, मेढ़बंधान, नंदन फलोद्यान तथा सभी प्रकार के हितग्राही मूलक योजना का लाभ हितग्राहियों को दिये जाने हेतु निर्देशित किया।
प्रमुख सचिव श्री केसरी द्वारा पात्र हितग्राहियों को भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया। कलेक्टर ने इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत द्वितीय किश्त के भुगतान करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम लक्ष्मणसिंह डिंडोर को निर्देशित किया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भंवरलाल गिरवर, सरपंच श्रीमती पेपाबाई, एसडीएम ग्रामीण नेहा भारतीय सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds