जप्तशुदा एवं राजसात वाहनों की बिक्री हेतु निविदाएं 06 मई तक आमंत्रित
रतलाम,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने रतलाम जिले में मदिरा के अवैध परिवहन में जप्तशुदा एवं राजसात किये गये वाहनों की बिक्री किये जाने के निर्देश दिये है। कार्यवाही हेतु निविदाएं 06 मई 2016 तक आमंत्रित की गई है। इसके अंतर्गत चालिस दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की बिक्री की जायेगी।
इस संबंध में जारी निविदा की शर्ते एवं निविदा फार्म तथा अन्य जानकारी अवकाश दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में 06 मई 2016 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला रतलाम से निविदा आवेदन पत्र क्रय/प्राप्त किये जा सकते है।
राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदायें दिनांक 06 मई 2016 को समय दोपहर 2 बजे कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रतलाम में जमा की जाना अनिवार्य होगा। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदाएं ग्राह्य नहीं की जायेगी। प्राप्त निविदाएं इसी दिन सायंकाल 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में उपस्थित निविदादाताओं, अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जावेगी परंतु निविदादाताओं की अनुपस्थिति निविदा खोलने की प्रक्रिया में बाधक नहीं होगी।
वाहनों का निवर्तन, आॅफसेट मूल्य के आधार पर किया जावेगा। वाहनों का प्रकार एवं उनकी आॅफसेट प्राईज (अनुमोदित मूल्य) एवं निविदा की विस्तृृत जानकारी कार्यालयीन समय में 06 मई 2016 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त, जिला रतलाम में देखी जा सकती है।