बेटी के जन्म पर माँ को मिलेगा चांदी का सिक्का
रतलाम 13 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के किसी भी निजी नर्सिंग होम में होने वाले प्रसव में बेटी का जन्म होने पर संबंधित नर्सिंग होम सम्मान स्वरूप बेटी की माता को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का प्रदान करेगा। सिक्के के एक भाग में बेटी बचाओ से संबंधित संदेश होगा और दूसरे भाग में निजी नर्सिंग होम का नाम अंकित रहेगा। यह व्यवस्था 20 फरवरी से लागू होगी।
उक्त निर्णय आज यहां सम्पन्न सोनोग्राफी सेन्टर संचालकों और सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बेटी को जन्म देने वाली महिला को नि:शुल्क आयरन टेबलेट्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी जाएंगी। सोनोग्राफी कराने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पंजी संधारित की जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोनोग्राफी कराने वाली प्रत्येक महिला के लिए पहचान पत्र (आई.डी.प्रूफ) अनिवार्य होगा तब ही संस्थान द्वारा सोनोग्राफी रिपोर्ट दी जाएगी। गर्भपात कराने की इच्छुक महिलाओं के नामों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। बैठक में एसडीएम श्रीमती रानी बाटड़ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेन्द्र शर्मा सहित सलाहकार समिति के सदस्यगण मौजूद थे।